DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

न्यू ईयर सेलिब्रेशन शुरू, सड़क पर उतरी पुलिस:कानपुर में प्रमुख मार्गों में हुई चेकिंग, पुलिस कमिश्नर ने की पैदल गश्त, ट्रिपलिंग पर बाइक सीज

कानपुर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन शुरू हो गया है, सेलिब्रेशन के दौरान लोगों को जाम की समस्या और किसी प्रकार की अराजकता का सामना न करने पड़े इसके लिए पुलिस ने व्यापक तैयारियां कर ली है। सेलिब्रेशन की आड़ में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शाम ढलते ही शहर के सभी प्रमुख सड़कों पर पुलिस का कड़ा पहरा मुस्तैद कर दिया गया। कानपुर के सभी थानों का फोर्स शाम ढलते ही सड़कों पर उतर आया। पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध वाहनों की सघन तलाशी ली। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने ब्रीथ एनालाइजर के जरिए वाहन चालकों की जांच की। बैराज पर बाइक से तीन दोस्तों संग जा रहे युवक की बाइक पुलिस ने सीज कर दी। सेलिब्रेशन के दौरान मातहतों की मुस्तैदी परखने के लिए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार सड़क पर उतरे और गंगा बैराज पर वाहन चेकिंग की हकीकत परखी। उन्होंने पुलिसकर्मियों के पैदल गश्त की और बैराज स्थित मैंगी प्वाइंटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बैराज पर स्थित सभी होटल संचालकों को शराब न पिलाने की चेतावनी दी, साथ ही निर्धारित स्थान पर वाहनों की पार्किंग करने का निर्देश दिए। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी वाहनों का चालान किया। गाड़ी के कागजात मौके पर न होने पर वाहनों को सीज किया गया। पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने बताया कि नए साल की पूर्व संध्या और एक जनवरी को शहर के प्रमुख चौराहों, मॉल, होटल, रेस्टोरेंट, पार्क और पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। बड़ा चौराहा, परेड, मोतीझील, गोविंद नगर, काकादेव, स्वरूप नगर और कल्याणपुर जैसे इलाकों में विशेष निगरानी की जाएगी। संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में बैरीकेडिंग कर यातायात को नियंत्रित किया जाएगा, वहीं आवश्यकता पड़ने पर डायवर्जन भी लागू किया जाएगा। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस की टीमें प्रमुख मार्गों पर तैनात रहेंगी। नो-इंट्री नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा और अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर विशेष नजर रहेगी। इसके लिए ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से चेकिंग की जाएगी और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अराजकता और हुड़दंग रोकने के लिए पुलिस पैदल गश्त के साथ-साथ पीआरवी और मोबाइल टीमों को भी सक्रिय रखा जाएगा। छेड़खानी, स्टंटबाजी, तेज रफ्तार और सड़क पर जश्न मनाने वालों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी तरह की अफवाह या भड़काऊ गतिविधि को समय रहते रोका जा सके। इसके साथ ही 1 जनवरी को मंदिरों और घाटों पर होने वाली भीड़ के मद्देनजर भारी पुलिसबल की तैनाती की गई। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे नववर्ष का जश्न शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाएं, यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस हेल्पलाइन या नजदीकी थाने से संपर्क करें।


https://ift.tt/UQDscbu

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *