गोरखपुर फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित गोरखपुर नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सेंट एंड्रयूज महाविद्यालय खेल मैदान पर खेला गया। खिताबी मैच में संदीप स्पोर्टिंग पीपीगंज ने गोरखपुर फुटबॉल क्लब को टाईब्रेकर में 4–3 से हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबला दोनों टीमों के बीच कड़े संघर्ष का रहा। मैच के निर्धारित समय तक दोनों ही टीमों को कई मौके मिले, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। स्कोर बराबर रहने पर निर्णायकों ने टाईब्रेकर नियम लागू किया। टाईब्रेकर में संदीप स्पोर्टिंग की बढ़त टाईब्रेकर में संदीप स्पोर्टिंग पीपीगंज ने सटीक प्रदर्शन करते हुए 4–3 से जीत दर्ज की और विजेता बनने का गौरव हासिल किया। गोरखपुर फुटबॉल क्लब को उपविजेता से संतोष करना पड़ा। मुख्य अतिथि सेंट जूट्स स्कूल के प्रधानाचार्य डेविड सीरिल रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में गोरखपुर फुटबॉल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सेवानिवृत्त मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी तथा वरिष्ठ समाजसेवी मेराज अहमद मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता प्रोफेसर जेवियर मारिया राज ने की। मैच से पहले अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। फाइनल मुकाबले के निर्णायक संजय साहनी, रतन सिंह, अमरनाथ और आमिर खान रहे। मैच के बाद विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ निर्णायकों को व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजन समिति की ओर से एन.पी. गौड़, हमजा खान, आमिर खान और कृष्ण प्रताप श्रीवास्तव को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस मौके पर उत्तम छेत्री ने आयोजन समिति को 12,500 रुपये नकद सहयोग राशि दी, जबकि संजय साहनी ने निर्णायकों के व्यक्तिगत पुरस्कार अपने सौजन्य से प्रदान किए। फाइनल मैच के दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और सफल आयोजन के लिए गोरखपुर फुटबॉल संघ और आयोजन समिति को बधाई दी।
https://ift.tt/synvzw7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply