दाउदनगर पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना क्षेत्र के पटवा टोली मोहल्ला में छापेमारी कर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से तीन देशी कट्टा बरामद किए गए हैं। शनिवार को दाउदनगर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दाउदनगर एसडीपीओ अशोक दास ने दिया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपनिरीक्षक सह अपर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पटवा टोली निवासी पवन कुमार उर्फ गोलू अपने घर में कुछ असामाजिक तत्वों को शरण दे रखा है और उसके पास अवैध आग्नेयास्त्र मौजूद हैं। सूचना की पुष्टि के बाद थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई। देर शाम पुलिस ने पटवा टोली में की थी छापेमारी पुलिस टीम ने देर शाम पटवा टोली में छापेमारी की। तलाशी के दौरान पवन कुमार उर्फ गोलू के घर में एक कमरे में रखे टीन के बक्से से एक देशी कट्टा तथा दूसरे कमरे में दरवाजे के पास रखे टीन के ड्रम से दो देशी कट्टे बरामद किए गए। कुल तीन अवैध देशी कट्टा जब्त किए गए हैं। मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इस संबंध में दाउदनगर थाना कांड संख्या 685/25 दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25(1-बी)ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसडीपीओ बोले- अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने कहा कि पुलिस अवैध हथियार रखने और असामाजिक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध हथियार रखने या कारोबार करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पकड़े युवक ने हथियार कहां से लाया, इनका क्या प्रयोजन था, कहीं किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी थी या हथियार तस्करी का कार्य करता था, पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है। उनके गिरोह में कौन-कौन से लोग शामिल हैं। इसका भी पता लगाया जा रहा है। जल्द ही गिरोह का उद्भेदन कर लिया जाएगा। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष विकास कुमार, अपर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, सिपाही प्रशांत कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। इस कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता को लेकर आम लोगों में संतोष और विश्वास देखा गया है।
https://ift.tt/h830IGn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply