बेतिया पुलिस ने बानुछापर थाना क्षेत्र के बढ़ई टोला गांव में छापेमारी कर पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक देसी कट्टा, कारतूस, गांजा और विदेशी शराब बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बिट्टू शर्मा और उनके पिता शिव ध्यान शर्मा के रूप में हुई है, जो बढ़ई टोला के निवासी हैं। 900 मिलीलीटर विदेशी शराब जब्त, पूछताछ जारी सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि आरोपियों के घर से एक देसी कट्टा, एक कारतूस, 425 ग्राम गांजा और 900 मिलीलीटर विदेशी शराब जब्त की गई है। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बानुछापर पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली थी कि बिट्टू शर्मा और शिवध्यान शर्मा अपने घर से चोरी-छिपे गांजा और शराब बेचते हैं। साथ ही, उनके घर में अवैध हथियार भी छिपाकर रखे गए हैं। इस सूचना पर बानुछापर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने वरीय अधिकारियों को जानकारी दी। एसएसपी डॉ. शौर्य सुमन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सदर एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में एक टीम गठित की और कार्रवाई के निर्देश दिए। अनाज रखने वाली मिट्टी की कोठी से बरामद किया हथियार गठित टीम ने आरोपियों के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान, पुलिस को अनाज रखने वाली मिट्टी की कोठी में लोडेड देसी कट्टा, गांजा और 180 मिलीलीटर की पांच बोतल विदेशी शराब छिपी हुई मिली। इसके बाद सभी सामान जब्त कर पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी टीम में एसडीपीओ विवेक दीप के अलावा सदर अंचल के पर्यवेक्षी पदाधिकारी इंस्पेक्टर अमर कुमार, बानुछापर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, बानुछापर थाना के दारोगा जयशंकर दुबे, जमादार तन्य कुमार, सिपाही चंदन कुमार, उपेंद्र पासवान, राकेश कुमार दुबे और धीरेंद्र कुमार प्रसाद शामिल थे।
https://ift.tt/lpK7jV4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply