जौनपुर में बुधवार देर शाम जेसीज चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तूभ के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले छह लोगों को पकड़ा गया। यह कार्रवाई विशेष रूप से 31 दिसंबर और नए साल के जश्न के दौरान नशाखोरी और शराब पीकर वाहन चलाने के बढ़ते मामलों को रोकने के उद्देश्य से शुरू की गई है। नए साल के जश्न के दौरान ऐसे मामलों में अक्सर वृद्धि देखी जाती है। ट्रैफिक इंचार्ज सुशील मिश्रा ने बताया कि यह अभियान शाम करीब साढ़े छह बजे से लगातार जारी है। पकड़े गए सभी छह वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। देखें चेकिंग की फोटो…
https://ift.tt/GypkZvF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply