उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना बने हुए हैं। मंत्री नंदी प्रयागराज के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में आयोजित 69वें राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि बिहार में पहले जिस तरह “पकड़ुआ विवाह” होता था, उसी तर्ज पर अखिलेश यादव ने बिहार चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। लेकिन उनके करीबी आजम खान खुद कह रहे हैं कि वे प्रचार के लिए नहीं जाएंगे, जो यह दर्शाता है कि अखिलेश पूरी तरह अवसरवादी नेता हैं और जनता उन्हें अच्छी तरह पहचान चुकी है। नंदी ने दावा किया कि बिहार में विपक्षी दल चाहे जितनी एकजुटता दिखा लें, उसका कोई असर नहीं पड़ेगा। उनके अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयां छू रहा है और पूरी दुनिया भारत की ताकत को महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार में तेज़ी से विकास कार्य हुए हैं और जनता इसका लाभ देख रही है। इसी क्रम में मंत्री नंदी ने राजद प्रमुख तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा, यह कहते हुए कि नवरात्र के दौरान हेलिकॉप्टर में बैठकर मुर्गा खाते हुए उनकी तस्वीर सामने आई थी, जो सनातन धर्म का अपमान है। नंदी ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए सनातन संस्कृति का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब जनता पूरी तरह जागरूक है और बिहार की जनता प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए के साथ खड़ी है। मंत्री नंदी ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी।
https://ift.tt/HrIaN4w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply