औरंगाबाद में एसएसबी 29 वीं बटालियन वलवाही कैंप और ढिबरा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार को बड़ी सफलता मिली। एसपी अंबरीश राहुल के निर्देश पर उक्त कार्रवाई देव प्रखंड अंतर्गत ढ़िबरा थानाक्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित इलाके में स्थित झरना गांव के समीप जंगल में चलाया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, गयाजी के कमांडेंट मधुकर अमिताभ को खुफिया इनपुट मिला था कि कुछ नक्सली झरना गांव के पास जंगल में पहुंचे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। प्राप्त विश्वसनीय गुप्त सूचना के आधार पर यह अभियान चलाया गया। सूचना के आलोक में एसएसबी 29 वीं बटालियन ए समवाय के निरीक्षक अजय कुमार व थानाध्यक्ष रितेश कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में ढिबरा थाना पुलिस के सहयोग से संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी ली। इस दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद करने में सफलता मिली। एक देसी कट्टा, चार कारतूस, 6 डेटोनेटर, 10 मीटर तार बरामद तलाशी के क्रम में एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, छह डेटोनेटर और लगभग 10 मीटर तार बरामद किया गया। विस्फोटक सामग्री की बरामदगी को देखते हुए तत्काल सुरक्षा मानकों का पालन किया गया। क्षेत्रक मुख्यालय के बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने जिला पुलिस के सहयोग से छह डेटोनेटर और तार को उसी स्थान पर सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर नष्ट कर दिया। वहीं, बरामद देसी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए के ढ़िबरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस की ओर से इस मामले में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और ये पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह हथियार और विस्फोटक सामग्री किसके हैं और इन्हें किस उद्देश्य से छिपाकर रखा गया था। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह कार्रवाई क्षेत्र में संभावित बड़ी घटना को टालने में मददगार साबित हुई है। एसएसबी और जिला पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई को क्षेत्र में शांति, कानून-व्यवस्था और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। सुरक्षा बलों ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।
https://ift.tt/Zt4vzi0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply