मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी में बुधवार को एक तेज रफ्तार बाइक और ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक मोहम्मद सलाम (35) की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में दो बाइक सवार समेत कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर किया रेफर हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक मोहम्मद सलाम को मुंगेर सदर अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज बारा गली नंबर तीन निवासी मोहम्मद सलाम के रूप में हुई है। निजी अस्पताल में चल रहा घायल बाइक सवार युवकों का इलाज वहीं, घायल हुए दोनों बाइक सवार युवकों का इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है। उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बाइक व ई-रिक्शा को जब्त कर थाने ले आई। मृतक के परिजनों ने बताया कि मोहम्मद सलाम ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। बुधवार को वह नौवागढ़ी बाजार में मछली पहुंचाकर अपने ई-रिक्शा को साफ कर रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। इस घटना में उन्हें गंभीर चोटें आईं। परिजनों ने यातायात थाना में आरोपी बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है। गंभीर चोटों के कारण सलाम मौके पर ही बेहोश हो गए थे। अस्पताल ले जाने के बाद रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। शव को वापस मुंगेर लाकर मुफस्सिल थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। मोहम्मद सलाम अपने पीछे पत्नी अफसाना खातून, तीन पुत्र और तीन पुत्रियों को छोड़ गए हैं। वहीं इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष बिनय कुमार सिंह ने बताया कि घटना में बाइक और टोटो का जब्त कर थाना लाया गया है। केस यातायात थाना में दर्ज होगी। जबकि यातायात थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि अबतक पीड़ित के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/wX0cQq6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply