उन्नाव पुलिस नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह सतर्क है। जिले में किसी भी तरह की अव्यवस्था, हुड़दंग या कानून व्यवस्था बिगाड़ने के प्रयासों को रोकने के उद्देश्य से “ऑपरेशन ऑल आउट” चलाया जा रहा है। इस अभियान की कमान स्वयं पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने संभाली है। ऑपरेशन ऑल आउट के तहत जिले की प्रमुख सड़कों, बाजारों, चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस टीमों ने बसों, कारों और दोपहिया वाहनों को रोककर उनके कागजातों की जांच की। संदिग्ध व्यक्तियों और उनके सामान की बारीकी से तलाशी ली गई, ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि को समय रहते रोका जा सके। अभियान के दौरान पुलिस ने स्टंटबाजी और सड़क पर हुड़दंग करने वालों को सख्त हिदायत दी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कड़ी चेतावनी जारी की गई और उन्हें कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जानकारी दी गई। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर विशेष नजर रखी गई, जिससे सड़क हादसों की संभावनाओं को कम किया जा सके। नए साल के मद्देनजर शराब की दुकानों पर भी विशेष जांच की गई। पुलिस अधिकारियों ने दुकानों पर पहुंचकर ओवररेटिंग और नियमों के उल्लंघन की जांच की। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, सराफा मार्केट और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इन स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। इस अभियान में पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के साथ अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर आईपीएस दीपक यादव और ट्रेनी आईपीएस संचित शर्मा भी मौजूद रहे। उनके साथ भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिसने पूरे जिले में सुरक्षा घेरा मजबूत किया। पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि नए साल के मद्देनजर ऑपरेशन ऑल आउट चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिलेभर में सघन चेकिंग की जा रही है और शराब पीकर ड्राइविंग, स्टंटबाजी तथा कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से नियमों का पालन करने की अपील की।
https://ift.tt/M9Krpix
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply