कुशीनगर में बुधवार दोपहर करीब दो बजे युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। निशांत सिंह अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से कसया जा रहा था। तभी जुडवानिया गांव के पास दो युवकों ने रास्ता रोककर मारपीट करने लगे। इसी दौरान आरोपियों ने युवक के पेट और गले पर चाकू से वार करके घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। ग्रामीणों ने गंभीर हालत में निशांत को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला कसया थाना क्षेत्र का है। पढ़िए पूरा मामला… प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जुडवानिया गांव के सामने नौशाद और फैजल नामक युवकों ने निशांत की बाइक रुकवाई और उसके दोस्त कुंदन से मारपीट शुरू कर दी। जब निशांत ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो एक आरोपी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले गले और पेट में कई बार वार किए। जिससे निशांत गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों और ग्रामीणों ने गंभीर हालत में निशांत को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों के साथ मौजूद ज्योतिष कुमार ने बताया कि निशांत खेत के लिए खाद लेने कसया जा रहा था। जबकि उसके दोस्त जूते खरीदने की बात कह रहे थे। इसी दौरान आरोपियों ने गाड़ी रोककर विवाद शुरू कर दिया। जो देखते ही देखते जानलेवा हमले में बदल गया। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था युवक निशांत अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। उसके पिता संतोष सिंह किसान हैं। 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद निशांत सेना और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। खेती-बाड़ी में भी अपने पिता का सहयोग करता था। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने नैका छपरा मार्ग पर जाम लगा दिया। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने एहतियातन आरोपियों के घरों के पास पुलिस बल तैनात कर दिया है। मृतक के गांव में भी भारी पुलिस बल और पीएसी की एक गाड़ी तैनात की गई है। आरोपियों की तलाश जारी मौके पर कुशीनगर के डीआईजी सिद्धार्थ वर्मा, कसया सीओ कुंदन सिंह और थाना प्रभारी अभिनव मिश्रा मौजूद हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
https://ift.tt/47Vli3A
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply