DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कांशीराम अस्पताल के रैन बसेरे में ताला लटका:एक कमरा बंद, दूसरे पर एम्बुलेंस चालकों का कब्जा, वीडियो बनता देख भागने लगे चालक

कानपुर के रामादेवी स्थित कांशीराम अस्पताल के रैन बसेरे में अव्यवस्थाओं का खुलासा हुआ है। मंगलवार रात दैनिक भास्कर की ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान रैन बसेरे का एक कमरा बंद मिला, जबकि दूसरे पर एम्बुलेंस चालकों का कब्जा था। वीडियो बनता देख एंबुलेंसकर्मी मौके से भाग निकले। रैन बसेरे में दो कमरे हैं, जिनमें एक दर्जन से अधिक लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। हालांकि, एक कमरे में ताला लटका हुआ था। दूसरे कमरे के अंदर अव्यवस्थाएं फैली मिलीं; दीवारों पर कपड़े लटके थे और फर्श पर एक मिनी किचन बना हुआ था। जब भास्कर रिपोर्टर ने कैमरा चालू किया, तो मौजूद एम्बुलेंस कर्मियों में भगदड़ मच गई और वे कमरे से बाहर निकल गए। इस दौरान एक एंबुलेंसकर्मी ने बताया कि यहां कोई रुकने नहीं आता, जिसके चलते वे रात में यहीं सो जाते हैं। रात 7:20 बजे भास्कर टीम रैन बसेरा पहुंची थी। सीएमएस नवीन चंद्र की ओर से यहां कोई उचित व्यवस्था नहीं कराई गई थी, जिससे जरूरतमंदों को परेशानी हो रही थी। रैन बसेरे के दरवाजे पर चिपके पर्चे में लिखे नंबरों पर संपर्क करने पर भी कोई समाधान नहीं मिला। पहले नंबर पर नरेंद्र यादव (एनआई) ने कॉल उठाया और जानकारी होने से इनकार करते हुए दूसरे नंबर पर बात करने को कहा। दूसरे नंबर पर गणेश कुमार (एमटीडब्ल्यू) ने दोबारा कॉल करने पर उठाया। जब उनसे बिस्तर उपलब्ध कराने की बात की गई, तो उन्होंने भी साफ इनकार कर दिया और कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।


https://ift.tt/AqJQxRB

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *