विश्व धरोहर ताजमहल के आसपास साफ-सफाई व्यवस्था में गंभीर लापरवाही सामने आने पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सख्त रुख अपनाते हुए सफाई ठेका एजेंसी जेएस एनवायरों कंपनी पर 2.50 रुपये का जुर्माना लगाया है। सहायक नगर आयुक्त ने किया था निरीक्षण
सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया-उन्होंने ताजगंज क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया था। ताजमहल देखने के लिए देश-विदेश से भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे। इसके बावजूद सफाई व्यवस्था काफी खराब थी। निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि अनुबंध के तहत निर्धारित स्वच्छता व्यवस्थाओं का समुचित पालन नहीं किया गया।
कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। ताजमहल क्षेत्र में लगाए गए डस्टबिन के बाहर भारी मात्रा में कूड़ा-कचरा बिखरा मिला। ताजमहल पश्चिमी गेट पर दोपहर 1:30 बजे से 3:30 बजे तक कोई भी सफाईकर्मी तैनात नहीं मिला। जिसके चलते पूरे क्षेत्र में व्यापक स्तर पर गंदगी दिखी। दुकानों के बाहर मिली गंदगी इसके अलावा पश्चिमी गेट के साइड डिवाइडर पर की गई प्रूनिंग का ग्रीन वेस्ट सड़क पर ही छोड़ दिया गया, जिसे समय रहते नहीं हटाया गया। वहीं ताजमहल पूर्वी गेट के बाहर लगी दुकानों के आसपास भारी मात्रा में गंदगी और कूड़ा जमा पाया गया। पूर्वी गेट के टिकट काउंटर के समीप भी साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब रही।
पर्यटकों की अधिक भीड़ के बावजूद कंपनी द्वारा कोई अतिरिक्त या विशेष सफाई व्यवस्था नहीं की गई, जो कि अनुबंध की शर्तों का सीधा उल्लंघन है। इस लापरवाही से न केवल नगर निगम आगरा की छवि को नुकसान पहुंचा बल्कि आगरा आने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों में भी शहर को लेकर नकारात्मक संदेश गया, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने नगर आयुक्त को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। जिस पर उन्होंने कंपनी पर 2.50 लाख का जुर्माना लगाते हुए एजेंसी को निर्देश दिए गए हैं कि वह पत्र प्राप्ति के 7 दिनों के भीतर यह राशि नगर निगम में जमा करे। साथ ही चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराए जाने पर कठोर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। जिसमें अनुबंध निरस्तीकरण तक की कार्रवाई शामिल हो सकती है। ताजमहल देश की पहचान है और वहां की स्वच्छता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं है। रविवार को भारी पर्यटक आवागमन के बावजूद सफाई व्यवस्था में गंभीर लापरवाही पाई गई, जो अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन है। इसी पर कार्यदाई संस्था पर अर्थदंड लगाया गया है। भविष्य में यदि ऐसी लापरवाही दोहराई गई तो और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। अंकित खंडेलवाल, नगर आयुक्त
https://ift.tt/AIdhO89
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply