लखनऊ के कौशलपुरी पार्क, खरगापुर में संकटमोचन जनकल्याण समिति ने एक वस्त्र वितरण समारोह का आयोजन किया। गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति से संबद्ध इस समिति ने जरूरतमंद बच्चों, पुरुषों और महिलाओं को कपड़े वितरित किए। लाभार्थियों को पैंट, शर्ट, कोट, साड़ी, लेडीज सूट और कंबल दिए गए। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक योगेश शुक्ला शामिल हुए। उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए और समिति के सेवा कार्यों की सराहना की। महासमिति के सचिव सी.जी नायर और संजय निगम ने विधायक को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सेवा और सहयोग का यह क्रम लगातार जारी रहेगा इस अवसर पर संजय निगम ने बताया कि समिति भविष्य में भी जरूरतमंदों की सहायता के लिए ऐसे सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी। उन्होंने कहा कि सेवा और सहयोग का यह क्रम लगातार जारी रहेगा।कार्यक्रम में महासमिति के सचिव के.के मौर्य, सी.जी नायर, संजय निगम के साथ मुन्ना सिंह, निर्मला सिंह, प्रसून श्रीवास्तव, शालिग्राम गुप्ता, डॉ. धनंजय सिंह, तेज नारायण सिंह, अजय सिंह, हरिनाथ सिंह, अमित टंडन, ऋचा राय, उमा सिंह, सोनिया मिश्रा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
https://ift.tt/emfL5ns
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply