मैनपुरी के बहेरी परमना गांव में एक महिला ने अपनी बैनामाशुदा जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता मीरा देवी ने जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। मीरा देवी के मुताबिक, उन्होंने 25 मई 2022 को पुष्पा देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह के साथ मिलकर एक आराजी का विधिवत बैनामा कराया था। जमीन की नाप-तौल और सीमांकन के बाद दोनों पक्षों का आधा-आधा हिस्सा तय हुआ था। हालांकि, मीरा देवी का आरोप है कि पुष्पा देवी और उनके पुत्र टीटू ने पूरे रकबे पर जबरन कब्जा कर गेहूं की फसल बो दी। मीरा देवी ने बताया कि जब उन्होंने अपने हिस्से की जमीन अलग करने की बात कही, तो आरोपी पक्ष ने उन्हें धमकाया। आरोप है कि दबंगों ने कहा कि वे पिछले 20 वर्षों से खेत जोत रहे हैं और यदि वह खेत की ओर आईं तो उन्हें जान से मार देंगे। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं और प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि बैनामा के आधार पर उन्हें उनके हिस्से का कब्जा दिलाया जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। यह मामला फिलहाल प्रशासन के संज्ञान में है। पीड़िता को न्याय दिलाने और आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर प्रशासन के अगले कदम का इंतजार है।
https://ift.tt/oP67bVr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply