कानपुर के पनकी इलाके में बंद मकान को निशाना बना कर घुसे दो चोरों में से एक को मकान मालिक ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दूसरा शातिर पांच लाख रुपये से अधिक का माल लेकर फरार हो गया। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी मनोज अरोड़ा को जेल भेज दिया। पनकी स्वराज नगर निवासी दिलीप पाल निजी संस्थान में काम करते हैं और परिवार के साथ यहां रहते हैं। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को वह मोहल्ले में एक कार्यक्रम में गए थे और रात करीब 11 बजे अचानक घर लौटे। घर का मुख्य गेट खुला होने पर उन्होंने देखा कि दो युवक अंदर घुसे हुए हैं। जब उन्होंने विरोध किया तो चोरों ने जान से मारने की धमकी दी और सामान लेकर निकलने की कोशिश की। इसके बाद मकान मालिक ने दो में से एक युवक को दबोच लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। चोरों ने दो सोने की चेन, दो जोड़ी कान की बाली, मंगलसूत्र, चांदी के एक जोड़ी कड़े, तीन सोने की अंगूठी, बच्चों के तीन लॉकेट और 50 हजार रुपये नगद लेकर भागने का प्रयास किया। मकान मालिक ने बताया कि दो मिनट और लेट हो जाते तो शातिर भागकर निकल जाता। पनकी थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने बताया कि आरोपी मनोज अरोड़ा को जेल भेज दिया गया है। उसका साथी 15 दिन पहले ही जेल से आया था और उसकी तलाश जारी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर माल बरामद किया जाएगा और घटना का खुलासा किया जाएगा।
https://ift.tt/Aft8DaC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply