बलिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने वर्ष 2025 में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाइयों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि जनपद में हत्या से संबंधित सभी 8 मामलों का शत प्रतिशत अनावरण किया गया है। इन मामलों में कुल 36 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। एसपी ने विभिन्न मामलों का उल्लेख किया। 9 फरवरी 2025 को थाना खेजुरी क्षेत्र में अखिलेश चौरसिया ने कोचिंग संचालक श्यामलाल और बसंती देवी की सोते समय गला रेतकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले का भी खुलासा किया। इसी तरह, 12 मई 2025 को थाना कोतवाली में माया देवी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति देवेंद्र कुमार की हत्या की थी। अभियुक्तों ने शव के अंगों को सिकंदरपुर और अन्य स्थानों पर फेंक दिया था। पुलिस ने इस जघन्य अपराध को भी सुलझा लिया। नवंबर 2025 में थाना बैरिया क्षेत्र के बकुलहा रेलवे लाइन के पास एक लड़की का शव मिला था। जांच में सामने आया कि प्रेम प्रसंग के चलते चाचा अशोक यादव और भाई पिंटू यादव ने उसकी हत्या की थी। 16 नवंबर 2025 को उभांव थाना क्षेत्र में अभियुक्त शिवम यादव, नीतीश और विकास ने अध्यापक देवेंद्र प्रताप यादव की गोली मारकर हत्या कर चेन व अंगूठी लूट ली थी। एक अन्य घटना में, 13 दिसंबर 2025 को इसी थाना क्षेत्र में राहुल यादव की आपसी रंजिश में रॉबिन सिंह, पवन सिंह, रोहित वर्मा और शिवम वर्मा ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इन सभी मामलों में भी पुलिस ने कार्रवाई की। इसके अतिरिक्त, थाना कोतवाली में व्यापारी अरुण गुप्ता को गोली मारने के मामले का भी सफल अनावरण कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। थाना सुखपुरा में अपहृत अजय कुमार तिवारी के गलत अपहरण की सूचना का भी पुलिस ने सफलतापूर्वक अनावरण किया। वर्ष 2025 में जनपद बलिया में 17 अभियोगों में कुल 60 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और उन्हें जेल भेजा गया। पुलिस ने इस अवधि में 10 नए गैंग भी पंजीकृत किए और उनके 35 सदस्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। क्रिक डाउन के अन्तर्गत की गई कार्रवाई बलिया में वर्ष 2025 में 31 पुलिस मुठभेड़ में 36 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 3449 साइबर अपराध की शिकायतें प्राप्त हुई।उपरोक्त शिकायतों में 58 लाख रूपए की धनराशि शिकायत कर्ताओं को वापस कराई गई। 33551184.39 रूपए होल्ड लीन कराया गया।
इन एक वर्ष में 679 मोबाइल फोन,जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 92,80,397(बानवे लाख अस्सी हजार तीन सी सत्तानवे) रुपये आंकी गयी, को बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया। मिशन शक्ति 5.0 के तहत कार्रवाई 143 शादीशुदा दम्पतियों के बीच समझौता कराकर पुनः वैवाहिक जीवन स्थापित कराया गया।316 अपहृता/पीड़िताओं को बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।गोवंश की तस्करी से सम्बन्धित 54 अभियोगों में 424 पशुओं को बरामद कर 125 अभियुक्तों को जेल भेजा गया।03 के विरूद्ध गैंग पंजीकरण,15 के विरूद्ध गुंडा तथा 05 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। गोतस्करों के अभियुक्तों की 13,40,000 की अनुमानित धनराशि जब्ती की कार्यवाही की गई। NDPS के 09 अभियोगों में 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।इन अभियुक्तों से 853.785 किलाग्राम गांजा कीमत 2,13,44,625 रूपये तथा हिरोइन 900 ग्राम कीमतः करीब करोड़ 80 लाख बरामद किया गया। आबकारी के मामले में 803 अभियोगों में 953 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम में 15227 लीटर देशी शराब, अनुमानित कीमत 39,59,020 रूपये तथा 30480 लीटर अंग्रेजी शराब , अनुमानित कीमत 1,78,30,800 रूपये, बरामद कर 19,35,300 लीटर लहन तथा 77 भट्ठियों को नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 45,707 लीटर शराब जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2,17,89,820 रूपये, बरामद की गई।आर्म्स एक्ट के मामलें में 293 अभियोगों में 295 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम में क्रमशः 09 पिस्टल, 56 कट्टा, 264 चाकू व 69 कारतूस बरामद किया गया।एसपी ने बताया कि बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष हत्या, एक्सीडेंट आदि जैसे मामलों में कमी आयी है।
https://ift.tt/FRCNyc4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply