गयाजी रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे यात्री का पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिर गया। मौके पर तैनात आरपीएफ जवानों ने बिना देर किए यात्री को बाहर खींच लिया। इस वजह से उसकी जान बच गई। बताया जा रहा है कि यात्री को सिर्फ मामूली चोटें आईं। पीड़ित यात्री रामजी प्रसाद का बेटा मिथलेश कुमार (32) है। जो जहानाबाद निवासी है। यात्री ने बताया कि मैं सीनियर ALP (धनबाद) में पदस्थापित हैं। ट्रेन के कोच B2 की सीट संख्या 39 पर धनबाद से गया आया था। उतरते समय मेरा मोबाइल फोन सीट पर ही छूट गया था। मोबाइल लेने के लिए मैं दोबारा चलती ट्रेन में चढ़ने लगा। हाथ में दस्ताना पहना था। इस कारण सही पकड़ नहीं बन पाई और पैर फिसल गया। सुबह साढ़े 6 बजे की घटना घटना 31 दिसंबर की सुबह करीब 6:30 बजे की है। गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर RPF की QRT और बंदोबस्त ड्यूटी चल रही थी। उपनिरीक्षक जावेद इकबाल, प्रधान आरक्षी संजय कुमार राय, आरक्षी अमित कुमार, आरक्षी अनिल प्रसाद और आरक्षी निरंजन कुमार प्लेटफार्म पर गश्त और निगरानी कर रहे थे। इसी दौरान गाड़ी संख्या 12987 अप सियालदा–अजमेर एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या एक पर आई। निर्धारित ठहराव के बाद ट्रेन अपने गंतव्य को रवाना हो गई। ट्रेन के खुलते ही एक यात्री सामान लेकर दौड़ते हुए चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधे ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिर गया। यात्री का शरीर कमर तक फंस गया था। घटना के बाद यात्री ने आरपीएफ जवानों का आभार जताया। आरपीएफ ने ट्रेन की एस्कॉर्ट पार्टी और अगले स्टेशन DOS को मोबाइल के संबंध में सूचना दी। सूचना पर मोबाइल को DOS में उतार लिया गया है और उसे गया स्टेशन भेजने का अनुरोध किया गया है।
https://ift.tt/F85tBNY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply