DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नए साल पर लखनऊ में बनेंगे 2.50 लाख घर:शुरू होगा 130 करोड़ रुपए से बना ग्रीन कॉरिडोर फेज-2, आसान होगा सफर

नए साल की शुरुआत लखनऊ के लिए बड़ी सौगात लेकर आ रही है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) अपनी चाय आवासीय योजनाओं को लॉन्च करेगा। इसमें करीब ढाई लाख आवास बनेंगे। इन्हें प्राधिकरण लॉटरी के जरिए बेचेगा। इसको लेकर अफसरों ने तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर ग्रीन कॉरिडोर के जरिए ट्रैफिक जाम से राहत और सफर को तेज बनाया जाएगा। इन योजनाओं का उद्देश्य आवास, रोजगार और यातायात तीनों क्षेत्रों में संतुलित विकास सुनिश्चित करना है। सुल्तानपुर रोड पर विकसित होने वाली वेलनेस सिटी का कुल क्षेत्रफल 1197.98 एकड़ होगा। इसमें बक्कास, मलूकपुर ढकवा, चौरहिया, चौरासी, दुलारमऊ, नूरपुर, बेहटा और मस्तेमऊ गांव शामिल हैं। इस योजना की खासियत हेल्थ और वेलनेस पर विशेष फोकस है। यहां आधुनिक अस्पताल, वेलनेस सेंटर, योग केंद्र, ग्रीन जोन और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने वाली सुविधाएं विकसित की जाएंगी। वेलनेस सिटी के भविष्य में एक प्रमुख हेल्थ हब के रूप में उभरने की संभावना है। आईटी सिटी: लखनऊ बनेगा उत्तर भारत का आईटी हब सुल्तानपुर रोड पर प्रस्तावित आईटी सिटी का क्षेत्रफल 1710.24 एकड़ होगा। यह योजना सोनई कंजेहरा, सिकंदरपुर अमौलिया, सिद्धपुरास, परहेटा, पहाड़नगर टिकरिया, बक्कास, रकीबाबाद, भटवारा, खुजौली और मोहारी खुर्द गांवों में फैली होगी। यहां आईटी पार्क, बिजनेस हब और हाई-टेक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा, जिससे लखनऊ को आईटी और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी। इससे युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। वरुण विहार: एक्सप्रेसवे के पास आधुनिक टाउनशिप आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे के पास विकसित की जाने वाली वरुण विहार योजना लगभग 2664 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली होगी। इसमें भलिया, आदमपुर इंदंवारा, बहरू, जलियामऊ, मंदारपुर, इब्राहिमगंज, नकटौरा, गहलवारा, तेजकृष्ण खेड़ा, रेवरी और सकरा गांव शामिल हैं। इस योजना में आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक विकास का समन्वय होगा। बेहतर कनेक्टिविटी के चलते यह क्षेत्र भविष्य में एक बड़ा रियल एस्टेट और बिजनेस हब बनेगा। नैमिष नगर: सीतापुर रोड पर नया रिहायशी विकल्प सीतापुर रोड पर प्रस्तावित नैमिष नगर योजना का क्षेत्रफल 1084 हेक्टेयर होगा। इसमें भौली, लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फर्रुखाबाद, कीड़ी भौली, कमलाबाद, कमलापुर, पलहरी, गोपरामऊ, बारूमऊ, धतिंगरा, सैदापुर, पश्चिम गांव, धोबैला, उमरभारी और दुग्गौर गांव शामिल हैं। यह योजना टाउनशिप मॉडल पर आधारित होगी, जिसमें स्कूल, पार्क, कम्युनिटी सेंटर और अन्य नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह मध्यमवर्गीय और निम्न आय वर्ग के लिए किफायती आवास का बेहतर विकल्प बनेगी। लैंड पूलिंग और बजट वेलनेस सिटी और आईटी सिटी में लैंड पूलिंग सिस्टम के तहत जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। भूस्वामियों से सहमति और मुआवजे की कार्यवाही जारी है। वहीं, वरुण विहार और नैमिष नगर के लिए भूमि क्रय की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। एलडीए बोर्ड की बैठक में इन चारों योजनाओं के लिए कुल 12,257 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। ग्रीन कॉरिडोर: 5 मिनट में समतामूलक से निशातगंज समतामूलक चौराहे से निशातगंज का सफर अब मात्र 5 मिनट में पूरा होगा। एलडीए द्वारा आईआईएम रोड से किसान पथ तक लगभग 57 किलोमीटर लंबे ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। दूसरे चरण में समतामूलक चौराहे से निशातगंज के बीच लगभग 130 करोड़ रुपए की लागत से कुकरैल नदी पर 6-लेन ब्रिज बनाया गया है। जिसकी लंबाई 240 मीटर और चौड़ाई 24 मीटर है। इसकी लागत ₹45 करोड़ रुपए आई है। इसके साथ ही कुकरैल से निशातगंज तक सड़क व बंधा बनाया गया है। 1.10 किलोमीटर लंबे इस बंधे को 18 मीटर चौड़ा किया गया है। जिसमें 40 करोड़ रुपए खर्च हुए है। इसके साथ ही निशातगंज में 6 लेन ब्रिज 240 मीटर लंबा है। जिसमें 45 करोड़ रुपए खर्च हुए है। इसमें कुकरैल और निशातगंज में दो रोटरी का भी निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा ग्रीन कॉरिडोर के तहत निशातगंज से हनुमान सेतु, हनुमान सेतु से डालीगंज और डालीगंज से पक्का पुल तक पुल, आरओबी और बंधे का निर्माण भी जारी है। सहारा की जमीन कर बन रहा डायवर्सिटी पार्क लखनऊ विकास प्राधिकरण शहर के अलग अलग इलाकों में तीन बड़ी पार्कों को तैयार कर रहा है। इसमें सबसे बड़ी पार्क सहारा शहर से खाली करवाई गई जमीन पर बन रही है। प्राधिकरण गोमती नगर में सहारा शहर से वापस ली गई 75 एकड़ जमीन पर बायो डायवर्सिटी पार्क बना रहा है। जिसका काम नए साल में पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही कुकरेल नदी के किनारे अवैध कब्जे से खाली करवाई गई भीकमपुर की जमीन पर उर्मिला वन बनाया जा रहा है। वही सीजी सिटी में अर्बन पार्क का काम भी नए साल में पूरा होगा।


https://ift.tt/LY9Ry2V

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *