DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

उन्नाव के गेल प्लांट में गैस लीकेज:पुलिस-फायर सर्विस मौके पर, सुरक्षा कड़ी, स्थिति नियंत्रण में

उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र स्थित गेल इंडिया गैस प्लांट लोहचा में बुधवार को गैस लीकेज की सूचना मिली। सूचना मिलते ही अचलगंज पुलिस और फायर सर्विस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास शुरू कर दिए गए। एहतियातन प्लांट के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। गेल इंडिया गैस प्लांट में गैस लीकेज की आशंका के बाद प्लांट प्रबंधन ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस को सूचित किया। इसके बाद अचलगंज पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने फायर सर्विस की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। किसी भी संभावित हादसे से बचने के लिए प्लांट परिसर में अनावश्यक आवाजाही रोक दी गई है। गैस लीकेज की सूचना से आसपास के ग्रामीणों में भी चिंता फैल गई। लोगों ने सतर्कता बरतते हुए प्लांट के नजदीक जाने से परहेज किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फायर ब्रिगेड के वाहन और कर्मी पूरी तरह अलर्ट मोड पर तैनात हैं। प्लांट प्रबंधन की तकनीकी टीम द्वारा गैस लीकेज को ठीक करने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गैस पाइपलाइन या किसी तकनीकी उपकरण में खराबी के कारण लीकेज हुआ है। हालांकि, सटीक कारणों की जांच की जा रही है। तकनीकी विशेषज्ञ लगातार दबाव और सुरक्षा मानकों की निगरानी कर रहे हैं ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। थाना अचलगंज पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और अब तक किसी भी प्रकार की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और फायर सर्विस की टीम मौके पर मौजूद है और हालात पर नजर बनाए हुए है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जब तक लीकेज पूरी तरह से दुरुस्त नहीं हो जाता, तब तक सुरक्षा बल मौके से नहीं हटेंगे।


https://ift.tt/WuUl9Tm

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *