DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

उन्नाव पुलिस ने साइबर फ्रॉड के 12.99लाख रुपये वापस कराए:पीड़ित के खाते से हैकर्स ने निकाले थे 14.99 लाख रुपए

उन्नाव पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुए एक व्यक्ति को 12.99 लाख रुपए वापस दिलाए हैं। पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे साइबर अपराध विरोधी अभियान के तहत साइबर थाना उन्नाव पुलिस को यह सफलता मिली। साइबर थाना उन्नाव से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित सुनील कुमार पुत्र मेवाराम हरदोई के खालेपुरवा बाबटमऊ के निवासी हैं और वर्तमान में राजकीय कृषि बीज भंडार अचलगंज, उन्नाव में कार्यरत हैं। अज्ञात आरोपियों ने उनका फोन हैक कर बैंक खाते से कुल 14,99,970 रुपए की ठगी की थी। इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर 31 मार्च 2025 को साइबर थाना उन्नाव में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के तुरंत बाद, साइबर थाना पुलिस टीम ने कार्रवाई शुरू की। प्रारंभिक चरण में, पुलिस ने संबंधित बैंकों से समन्वय स्थापित कर त्वरित पत्राचार के माध्यम से 1,00,000 रुपये की धनराशि तुरंत सुरक्षित कर पीड़ित को वापस दिलाई। विवेचना आगे बढ़ने पर, तकनीकी साक्ष्यों, बैंक ट्रांजैक्शन और साइबर कानूनों के आधार पर शेष 11,99,970 रुपये भी पीड़ित के खाते में वापस कराए गए। इस तरह कुल 12.99 लाख रुपये की धनराशि सफलतापूर्वक बरामद की गई। इस पूरे मामले में साइबर थाना उन्नाव की पुलिस टीम की सतर्कता और तकनीकी दक्षता सराहनीय रही। जनपद उन्नाव के पुलिस अधीक्षक ने इस उपलब्धि पर साइबर थाना टीम की प्रशंसा की। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तत्काल नजदीकी साइबर थाना या हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें, ताकि समय रहते धनराशि को सुरक्षित किया जा सके। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक, निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक सुभाष चन्द्र, मुख्य आरक्षी अजय पाल, मुख्य आरक्षी तरुण कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी राधेश्याम, आरक्षी शमसुद्दीन, आरक्षी गोपाल द्विवेदी, आरक्षी पंकज यादव, आरक्षी संजय कुमार और महिला मुख्य आरक्षी कुंती अग्रवाल शामिल थे।


https://ift.tt/pNGfXCd

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *