नए साल के आगमन को लेकर सीवान जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। सीवान के जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रये और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर जिले की आम जनता को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और शांति, सौहार्द व कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि नया साल सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए, यही प्रशासन की कामना है। नशा करते पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे नए साल का जश्न पूरी तरह शांतिपूर्ण और सभ्य तरीके से मनाएं। एसपी ने विशेष रूप से कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, ऐसे में कोई भी व्यक्ति शराब या किसी भी प्रकार के नशे का सेवन न करे। यदि कोई व्यक्ति नशे की हालत में पकड़ा जाता है या शराब का सेवन करते पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, गश्ती बढ़ाने के निर्देश एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि नववर्ष को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि गश्ती बढ़ाई जाए और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने अभिभावकों से भी खास अपील करते हुए कहा कि कम उम्र के बच्चों और युवकों को बाइक या चार पहिया वाहन चलाने की अनुमति न दें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। वहीं जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रये ने भी जिलेवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नया साल हर व्यक्ति के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए, यही प्रशासन की कामना है। प्रमुख चौक-चौराहों पर रहेगा पुलिस का पहरा डीएम ने बताया कि आम जनता नए साल का जश्न सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से मना सके, इसके लिए जिले के सभी प्रमुख चौक-चौराहों के साथ-साथ प्रखंड स्तर पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला पदाधिकारी ने भी नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी तरह की अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
https://ift.tt/yET0WQm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply