शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र से हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर फिरोज खान का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो पुलिस-प्रशासन द्वारा उसकी लगभग 30 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क किए जाने के करीब छह–सात दिन बाद बताया जा रहा है। वीडियो में फिरोज खान ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में फिरोज खान दावा करता दिख रहा है कि पुलिस अधिकारियों ने उसके एनकाउंटर के लिए एक करोड़ रुपए की सुपारी ली है। उसने आरोप लगाया कि उसे फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है। उसकी जान लेने की साजिश रची जा रही है। फिरोज खान जिस कमरे में वीडियो बना रहा हैा। उसके कमरे के पंखे में फांसी का फंदा भी लटक रहा है। फिरोज खान झिंझाना कस्बे के पूर्व चेयरमैन का भाई है। पुलिस-प्रशासन ने संपत्ति कुर्क की गौरतलब है कि पुलिस-प्रशासन ने हाल ही में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए फिरोज खान की करीब 30 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर उस पर प्रशासन के बोर्ड लगाए थे। इसी कार्रवाई के बाद फिरोज खान का यह वीडियो सामने आया है। वीडियो में फिरोज खान ने कहा कि उसके खिलाफ फर्जी गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है। उसने दावा किया कि गैंगस्टर के मुकदमे में इलाहाबाद हाईकोर्ट से उसकी गिरफ्तारी पर स्थगन आदेश (स्टे) प्राप्त है। इसके बावजूद पुलिस-प्रशासन ने उसकी संपत्ति कुर्क कर दी। जो कोर्ट के आदेश की अवहेलना है। एक करोड़ की सुपारी देने का आरोप फिरोज खान ने वीडियो में दूसरे मंडल के एक डीआईजी का नाम लेते हुए आरोप लगाया कि उन पर एक करोड़ रुपए की सुपारी दी जा चुकी है। उसने कहा कि पुलिस-प्रशासन उसका एनकाउंटर कराना चाहता है और इससे पहले भी कई बार ऐसी कोशिशें की जा चुकी हैं। लेकिन वे सफल नहीं हो पाईं। गैंगस्टर ने आरोप लगाया कि पुलिस स्टाफ न्यायालय के स्टे को मानने से इनकार करता है और यह तक कहता है कि “जब तक कोर्ट-कचहरी देखोगे, तब तक दीवार से चिपका देंगे।” उसने कहा कि यदि उसके साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए पुलिस-प्रशासन के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। फिरोज खान ने कहा कि यदि स्टे के बावजूद उसे परेशान किया गया तो वह आत्महत्या करने को मजबूर होगा। उसका कहना था कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि अधिकारियों को सजा दिलाने की मजबूरी होगी। वीडियो में दीवार पर अधिकारियों के नाम लिखा पर्चा और हाईकोर्ट के स्टे की प्रति लगी दिखाई दे रही है। इस पूरे मामले पर शामली एसपी एनपी सिंह ने कहा कि यदि फिरोज खान की गिरफ्तारी पर कोई स्थगन आदेश पारित हुआ है, तो उसकी सत्यापित प्रति संबंधित कार्यालय या विवेचक को नियमानुसार उपलब्ध कराई जाए। एसपी ने कहा कि फिरोज खान वीडियो के माध्यम से लोगों को भ्रमित कर सहानुभूति हासिल करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी कीमत पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
https://ift.tt/wtx4HAS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply