पब्लिक अधिकार सोशलिस्ट इंडियन पार्टी (PASI पार्टी) की हरदोई जिला इकाई ने मंगलवार को फर्जी चालानों और बिजली विभाग की कथित मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया। पार्टी ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें आम जनता से जुड़े गंभीर मुद्दों पर शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष आर.के. राजन ने आरोप लगाया कि प्रदेश में फर्जी चालानों के जरिए आम नागरिकों से जबरन वसूली की जा रही है। उन्होंने बताया कि कई मामलों में वाहन मौके पर मौजूद नहीं होते, फिर भी चालान काट दिए जाते हैं। गलत वाहन नंबर, अस्पष्ट फोटो और बिना किसी पूर्व सूचना के ऑनलाइन चालान भेजकर जनता का मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न किया जा रहा है। राजन ने इसे “डिजिटल शासन के नाम पर डिजिटल लूट” करार दिया। पार्टी ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठाए। आरोप है कि बिना सही मीटर रीडिंग के मनमाने और अत्यधिक बढ़े हुए बिजली बिल उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे हैं। पुराने और विवादित बकायों को भी बिलों में जोड़कर उपभोक्ताओं पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है। शिकायत करने पर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। PASI पार्टी का कहना है कि बिजली जैसी मूलभूत सुविधा आज गरीब, किसान, मजदूर और मध्यम वर्ग के लिए बोझ बनती जा रही है। PASI पार्टी ने मांग की है कि फर्जी चालानों की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। इसके साथ ही, बिजली बिलों की पुनः समीक्षा करते हुए जनता को तत्काल राहत दी जाए और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि इन जनहित के मुद्दों पर शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वह लोकतांत्रिक और संवैधानिक तरीके से जनआंदोलन करने को मजबूर होगी। इस अवसर पर प्रदेश सचिव महेंद्र पाल वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष रामासरे कुशवाहा, अवध प्रांत संयोजक शुभम वर्मा, अवध प्रांत प्रधान महासचिव रामपाल रावत सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://ift.tt/gJEQq9W
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply