DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

साइबर ठगी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार:घुंघचाई पुलिस ने दबोचा, दुबई कनेक्शन भी आया सामने

पीलीभीत के घुंघचाई थाना पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर ठगी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कॉल सेंटर के जरिए ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य अर्शदीप सिंह को पकड़ा है। उसके पास से विदेशी कार्ड और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं। थाना अध्यक्ष जयशंकर सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में अर्शदीप के पास से 2 मोबाइल फोन, 7 एटीएम कार्ड, 1 पैन कार्ड और 1 आधार कार्ड बरामद किया गया। सबसे महत्वपूर्ण बरामदगी यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) का एक कार्ड है, जो इस गिरोह के विदेशी संबंधों की पुष्टि करता है। जांच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार अर्शदीप सिंह, इस गिरोह के सरगना अमृतपाल सिंह का सगा भाई है। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई पूर्व में हुई गिरफ्तारियों की अगली कड़ी है। 3 दिसंबर 2025 को गिरोह के सदस्य धर्मेंद्र सिंह और प्रियांशु दीक्षित को 9 मोबाइल और नकदी के साथ पकड़ा गया था। इसके बाद 5 दिसंबर 2025 को माधौटांडा में मनजीत के घर से 6 अभियुक्तों को 13 लैपटॉप और कंप्यूटर सिस्टम सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अर्शदीप के बैंक खातों पर कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा सहित देश के विभिन्न राज्यों से कुल 11 शिकायतें दर्ज हैं। इन शिकायतों के कारण NCRP पोर्टल के माध्यम से उसके खातों पर पहले ही ‘होल्ड’ लगा दिया गया था। पूछताछ में अर्शदीप ने बताया कि उसका भाई अमृतपाल दुबई से लौटने के बाद fairplay247.games वेबसाइट के जरिए डायलर सिस्टम का उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद अर्शदीप ने अपनी अलग टीम बनाकर ठगी का यह धंधा जारी रखा। उसने स्वीकार किया कि वह कम समय में अधिक पैसा कमाने के लालच में इस अवैध कारोबार में शामिल हुआ था। बुधवार सुबह करीब 7 बजे मुखबिर की सूचना और सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने घेराबंदी कर अर्शदीप को गिरफ्तार किया। थाना अध्यक्ष जयशंकर सिंह ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई पूरी कर उसे जेल भेजा जा रहा है। पुलिस अब गिरोह के अन्य संभावित संपर्कों और वित्तीय लेन-देन की गहराई से जांच कर रही है।


https://ift.tt/2NlHvXR

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *