मझौला थाना क्षेत्र के बुद्धिविहार स्थित एलआईसी कार्यालय के पास देर रात एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार, स्कूटी चला रहे ललित चंद्रा अपने साथी के साथ देर रात जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक अनियंत्रित कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ललित चंद्रा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उनके पीछे बैठा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार सवार लोग नशे में थे। हादसे के बाद आरोपी कार (यूपी 21 डीबी 4303) को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर मझौला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों को इलाज के दौरान उसका पैर काटना पड़ा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। मझौला थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/MutE6jZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply