मऊ जिले के घोसी तहसील क्षेत्र के पीवालाल निवासी जयंती देवी ने लेखपाल और कानूनगो पर गलत पैमाइश के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर न्याय और कार्रवाई की मांग की है। जयंती देवी का आरोप है कि उनकी जमीन की पैमाइश के नाम पर लेखपाल और कानूनगो ने 15 हजार रुपये लिए, लेकिन पैमाइश गलत कर दी। जब उन्होंने पैसे वापस मांगे, तो उन्हें धमकी दी जा रही है। पीड़िता के बेटे विशाल राजभर ने बताया कि लेखपाल और कानूनगो ने उनकी जमीन को विवादित कर दिया है। उन्होंने 15 हजार रुपये लेकर गलत पैमाइश की। विशाल के अनुसार, लेखपाल और कानूनगो ने 20 हजार रुपये की मांग की थी, जिसमें से 15 हजार रुपये लिए जा चुके हैं। उनके पास पैसे के लेनदेन का वीडियो भी मौजूद है। विशाल राजभर ने यह भी बताया कि पीवाताल के लेखपाल और कानूनगो के अलावा, योगेन्द्र नामक एक अन्य लेखपाल ने भी 2 हजार रुपये अलग से लिए हैं। मौके पर कानूनगो द्वारा 15 हजार रुपये लेने का वीडियो भी उपलब्ध है। इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने आज जिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा है। जिलाधिकारी ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं, इस पूरे प्रकरण से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पैसे के लेनदेन की बात कही जा रही है। वायरल वीडियो का भास्कर पुष्टि नहीं करता है।
https://ift.tt/kn2J4FT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply