नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए बस्ती पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। जिले भर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है। भीड़भाड़ वाले इलाकों, प्रमुख चौराहों, बाजारों, होटल, ढाबों और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। हुड़दंग करने वालों, नशे में वाहन चलाने वालों और कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे नया साल खुशी और सौहार्द के साथ मनाएं, लेकिन कानून और नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें। एसपी अभिनंदन ने स्पष्ट किया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जाएगी। इसके लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई होगी। पुलिस अधीक्षक ने आयोजकों से निजी या सार्वजनिक स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने को कहा। उन्होंने देर रात तक अव्यवस्थित और शोरगुल वाली पार्टियों से बचने तथा उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का पालन करने पर जोर दिया। नियमों की अनदेखी करने पर पुलिस सख्त कदम उठाएगी। पुलिस विभाग ने महिला सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी है। महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ-साथ डायल 112 और अन्य हेल्पलाइन को सक्रिय रखा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके। इसके अतिरिक्त, सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। अफवाह फैलाने, भड़काऊ संदेश साझा करने या कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने दोहराया कि पुलिस का उद्देश्य लोगों को डराना नहीं, बल्कि सभी को सुरक्षित माहौल प्रदान करना है।
https://ift.tt/a2WeYV8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply