बिहार राज्य महिला आयोग में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें एक फूफा अपनी भतीजी की शादी नहीं होने देना चाहता था। इसलिए उसने महिला आयोग के फर्जी दस्तावेज बनाकर अपनी भतीजी को डराया। यहां तक कि पीड़िता के नाम का आयोग में फर्जी आवेदन भी दिया, जिसमें पीड़िता के पिता पर 7 लाख रुपए में बेचने और 3 महीने तक जबरन कैद करने का आरोप लगाया। वह हर हाल में भतीजी की शादी तुड़वाना चाहता था। यह पूरा मामला बख्तियारपुर के लखनपुरा का है। अपने भतीजी के शादी की बात से खुश नहीं था फूफा पीड़िता (30) मां के देहांत के बाद मैट्रिक के बाद अपने फूफा मुकेश कुमार (55) के घर वैशाली रहने लगी। अपने आगे की पढ़ाई-लिखाई उसने वहीं से की। फूफा मुकेश हाजीपुर पोस्ट ऑफिस में काम करता है। यह सारा मामला नवंबर 2025 में सामने आया। दरअसल, पीड़िता का फूफा मुकेश घर में चल रहे अपने भतीजी के शादी के बात से खुश नहीं था। जब जुलाई 2025 में पीड़िता की सगाई हुई, उसके बाद से वह शादी न होने देने के लिए कई तरीके अपनाने लगा। उसने पीड़िता के मंगेतर को फोन कर यह भी धमकी दी कि शादी मत करो, लड़की पहले से ही शादीशुदा है। जब बात नहीं बनी, तब उसने महिला आयोग में पीड़िता के नाम का नकली आवेदन डाक के माध्यम से भेजा। इसमें फूफा ने पीड़िता के दस्तावेज की फोटो कॉपी लगाई और नकली सिग्नेचर भी किया। झूठे आवेदन में पिता पर 7 लाख रुपए में बेचने का लगाया आरोप फूफा की ओर से पीड़िता के नाम पर दिए गए नकली आवेदन में पीड़िता के पिता पर 7 लाख रुपए में बेचने और 3 महीने तक जबरन कैद करने का आरोप लगाया गया था। आवेदन में यह भी लिखा गया कि 3 साल पहले पीड़िता के मां के मरने के बाद उसके पिता का किसी दूसरी औरत के साथ अवैध संबंध है, इस कारण वह अपने बच्चों पर ध्यान नहीं दे रहा है। पैसे के लालच में अपनी बेटी की जबरदस्ती शादी करवा रहा है। फूफा ने एक अज्ञात व्यक्ति को भ्रमित कर अपने प्रभाव में लेकर मुख्य न्याय के दंडाधिकारी, पटना के न्यायालय में केस भी दर्ज कराया था। पीड़िता ने फूफा के खिलाफ आयोग में दिया आवेदन अपनी भतीजी को डराने के लिए फूफा ने खुद आवेदन की फोटो अपनी भतीजी को भेजी और कहा कि उसका मामला आयोग में चल रहा है। जब पीड़िता महिला आयोग पहुंची तो सच्चाई जान सब चौंक गए। तब पीड़िता ने 7 नवंबर को आयोग में आवेदन दिया, जिसमें पीड़िता ने लिखा कि ‘मेरे फूफा द्वारा झूठे आरोप लगाकर मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।’ मेरे पिता द्वारा 7 लाख में बेचे जाने की बात पूरी तरह से गलत है। मैं अपने पिता, भाई और बहन के साथ पूरी तरह सुरक्षित हूं। मैंने महिला आयोग में कोई आवेदन इससे पहले नहीं दिया है और मेरे फूफा ने मेरे नाम, हस्ताक्षर और पर्सनल डिटेल्स का दुरुपयोग करते हुए महिला आयोग में झूठा आवेदन दाखिल किया है। – पीड़िता 1 दिसंबर को पीड़िता की धूमधाम से शादी हुई इसके बाद 27 नवंबर को सुनवाई की तारीख रखी गई, जिसमें दोनों पक्ष मौजूद रहे। इस दौरान फूफा ने कहा कि वह शादी में किसी तरह की बाधा नहीं डालेगा और पीड़िता की जिंदगी में भी हस्तक्षेप नहीं करेगा। इसके बाद मामला वहीं केस बंद हो गया। 1 दिसंबर को पीड़िता की धूमधाम से शादी हुई। मगर फूफा की हरकत ने एक नया मोड़ ले लिया। वह शादी के बाद भी पीड़िता को फोन और मैसेज कर परेशान करता था। यहां तक कि उसने महिला आयोग के दस्तावेज से भी छेड़छाड़ की। फूफा ने पीड़िता के पति को 27 दिसंबर को वॉट्सऐप पर बदला हुआ आदेश भेज दिया, जिसमें लड़की द्वारा यह कहा गया है कि उसके पिता ने बिना पूछे उसकी जबरदस्ती शादी करवाई है और वह इस शादी से खुश नहीं है। फूफा ने आयोग के दस्तावेज से छेड़छाड़ किया बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने कहा कि 27 नवंबर को केस खत्म होने के बाद फूफा मुकेश ने आयोग से केस की कॉपी मांगी थी। इसके लिए उसने आवेदन भी दिया था। 26 दिसंबर को उन्हें आयोग की ओर से केस की कॉपी दे दी जाती है। उसके बाद वह बड़ी चालाकी से लड़की के पति को पहला पन्ना महिला आयोग का भेजा और दूसरे पन्ने को बदल दिया, जिसमें आयोग की ओर से फैसला सुनाया गया था। इसके जगह उसने खुद ही पिता की शादी से खुश ना होने की बात लिख दी थी। वैशाली एसपी और डाक विभाग को लिखा गया पत्र यह केस पहले ही निष्पादित हो चुका था, लेकिन फूफा की हरकत के बाद इसे फिर से खोला गया है। पीड़िता के पति की ओर से इस मामले पर आवेदन दिया गया है। महिला आयोग ने मुकेश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए वैशाली के एसपी और संबंधित थाना अध्यक्ष को पत्र लिखा है। इसके साथ ही हाजीपुर पोस्ट ऑफिस में कार्यरत मुकेश कुमार के खिलाफ विभागीय स्तर पर कार्रवाई के लिए डाक विभाग के बिहार सर्किल को भी पत्र लिखी गई है। मुकेश कुमार ने पीड़िता के साथ आयोग को भी गुमराह किया है, उनके ऊपर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
https://ift.tt/cZQRSxo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply