शाहजहांपुर में सीओ सदर प्रयांक प्रयांक जैन ने थाना सेहरामऊ दक्षिणी परिसर में एक बैठक की। यह बैठक कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत संभ्रांत नागरिकों, ग्राम प्रधानों, सामाजिक प्रतिनिधियों और आमजन के साथ हुई। बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर ने उपस्थित लोगों को पुलिस अधीक्षक द्वारा समय-समय पर दिए गए दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने कम्युनिटी पुलिसिंग की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पुलिस और जनता के आपसी सहयोग से ही क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को प्रभावी ढंग से मजबूत किया जा सकता है। आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर विस्तृत चर्चा की गई। उपस्थित जनसमुदाय से अपील की गई कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें, सामाजिक सौहार्द बनाए रखें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। इसके साथ ही, त्योहारों के दौरान जुलूसों, धार्मिक कार्यक्रमों और सार्वजनिक आयोजनों में अनुशासन एवं नियमों का पालन करने का भी आग्रह किया गया। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि पुलिस प्रशासन आमजन की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जनता से प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित एवं निष्पक्ष कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और पुलिस को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पुलिस और आमजन के बीच संवाद, विश्वास और समन्वय को मजबूत करना तथा आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराना रहा।
https://ift.tt/qWNLv6m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply