अमरोहा में फास्ट व जंक फूड के अत्यधिक सेवन से दो छात्रों की मौत के मामले में आरटीआई एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने जिलाधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। एसोसिएशन ने इस घटना को गंभीर विषय बताया है। बुधवार को आरटीआई एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष पं. मनु शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा। ज्ञापन में बताया गया कि हाल ही में एक सप्ताह के भीतर अमरोहा शहर की छात्रा अहाना और धनौरा क्षेत्र के गांव चुचेला निवासी छात्रा इल्मा का अत्यधिक फास्ट व जंक फूड सेवन के कारण स्वास्थ्य बिगड़ गया था। इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई। ज्ञापन में दूषित व विषाक्त केमिकल युक्त अपाच्य फास्ट व जंक फूड खाद्य पदार्थों से मानव जीवन, विशेषकर बच्चों व छात्रों के सुरक्षित जीवन हेतु जन जागरूकता अभियान चलाने की मांग की गई है। इसमें जिलेभर में चल रही समस्त बेकरियों, फास्ट फूड हबों और मिठाइयों की दुकानों को सूचीबद्ध कर उनमें उपयोग होने वाले रिफाइंड तेल, घी तथा रासायनिक रंगों के सैंपल लेकर प्रयोगशाला में परीक्षण कराने का भी आग्रह किया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को इस संबंध में आवश्यक आदेश व निर्देश जारी करने को कहा गया है। एसोसिएशन ने यह भी मांग की है कि जिले के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों, तकनीकी शिक्षा संस्थानों और महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को जंक एवं फास्ट फूड प्रोडक्ट्स न खाने और उनसे होने वाली हानियों के बारे में जागरूक करने हेतु सेमिनार व अभियान चलाए जाएं। ज्ञापन में बेकरी, रेस्टोरेंट और होटलों में बड़ी मात्रा में पेट्रोलियम ज्वलनशील पदार्थों तथा गत्ते, कागज व प्लास्टिक के डिब्बों/थैलियों के भंडारण से जुड़े सुरक्षा पहलुओं पर भी जनहित में कदम उठाने की बात कही गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में महासचिव संजीव जिंदल, राजीव कुमार गोले, स्वीकृत शर्मा, राजन शर्मा, सैयद जामिन हुसैन, राजीव कुमार शर्मा, राष्ट्रीय सिंह, भाग्य सिंह और अली नकवी सहित कई एक्टिविस्ट उपस्थित रहे।
https://ift.tt/5jh02ln
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply