न्यू ईयर 2026 के स्वागत को लेकर राजधानी लखनऊ के मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जहां एक ओर लोग जश्न और पार्टी की प्लानिंग में जुटे हैं, वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु नए साल की पहली सुबह भगवान के दर्शन और आशीर्वाद के साथ शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। 1 जनवरी को मंदिरों में दर्शन करना आज भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। इसी को देखते हुए लखनऊ के प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, दर्शन व्यवस्था और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंदिर समितियों का कहना है कि 1 जनवरी को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिसके लिए प्रशासन और स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है। न्यू ईयर 2026 के मौके पर हनुमान सेतु मंदिर, श्री श्याम मंदिर, हनुमत धाम मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, चौक स्थित बड़ी काली मंदिर और अलीगंज के प्राचीन हनुमान मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा। इन मंदिरों में दर्शन व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए कतार प्रणाली, सुरक्षा जांच और भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नववर्ष पर भक्तों की सुविधा और सुरक्षा पर विशेष ध्यान श्री श्याम मंदिर समिति के पदाधिकारी पंकज मिश्रा ने बताया कि नववर्ष पर भक्तों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष दर्शन व्यवस्था की गई है। गर्भगृह से दर्शन बंद कर दिए गए हैं। अब श्रद्धालु बाहर से दर्शन करेंगे।श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बैरिकेडिंग और ब्लॉक सिस्टम लागू किया गया है। दर्शन के लिए दाहिनी और बाईं ओर दो अलग-अलग लाइनें बनाई गई हैं। प्रत्येक लाइन में एक समय में पांच श्रद्धालु चल सकेंगे। दर्शन के बाद सभी श्रद्धालु गोमती रिवरफ्रंट की ओर से बाहर निकलेंगे। पार्किंग की व्यवस्था दो स्थानों पर की गई है। एक उत्तराखंड महोत्सव मेला स्थल पर और दूसरी मंदिर परिसर के बाहर रिवरफ्रंट की ओर। मंदिर परिसर की पार्किंग केवल जूते-चप्पल के लिए आरक्षित रहेगी। दर्शन मार्ग में जूते-चप्पल उतारने की कोई व्यवस्था नहीं होगी। सुबह 5 बजे मंदिर खुलेगा और प्रभु इच्छा तक दर्शन होंगे न्यू ईयर पर चार से पांच लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। सुरक्षा के लिए प्रशासन, मंदिर के गार्ड और सेवादार तैनात रहेंगे। श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई है। बाहर निकलते समय प्रसाद भी दिया जाएगा। आज 31 दिसंबर को रात 10 बजे मंदिर के पट बंद होंगे।1 जनवरी को मंगला आरती के साथ सुबह 5 बजे मंदिर खुलेगा और प्रभु इच्छा तक दर्शन चलते रहेंगे। हनुमत धाम रात 12 बजे तक खुला रहेगा हनुमान धाम मंदिर के महंत रामसेवक दास ने बताया कि पिछले वर्ष 1 जनवरी को लगभग एक लाख श्रद्धालु आए थे। इस बार इससे अधिक भीड़ की संभावना है। दर्शन व्यवस्था को सुचारु रखने, धक्का-मुक्की से बचाने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। मंदिर में खोया-पाया कार्यालय बनाया गया है। पेयजल और प्रसाद की व्यवस्था रहेगी। मंदिर 1 जनवरी को सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक खुला रहेगा। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वैकल्पिक भोजन व्यवस्था की गई है। कोई भी भक्त बाहर से खाने-पीने की सामग्री मंदिर परिसर में नहीं ला सकेगा। 31 दिसंबर की रात 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक भजन-कीर्तन होगा हनुमान धाम मंदिर के सचिव दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि 31 दिसंबर की रात 8 बजे से 12 बजे तक प्रवचन हाल में भजन-कीर्तन होगा। 1 जनवरी 2026 को मंदिर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा। दर्शन के बाद निकास द्वार पर श्रद्धालुओं को बाबा जी के आशीर्वाद स्वरूप लड्डू प्रसाद दिया जाएगा। भीड़ अधिक होने पर एक तरफ से प्रवेश और गणेश द्वार से निकासी की व्यवस्था रहेगी। प्रतिदिन लगभग 30 से 35 हजार श्रद्धालुओं के दर्शन का अनुमान है। श्री बड़ी काली जी मंदिर सुबह 4 बजे खुलेगा वही न्यू ईयर के मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन किया जाएगा। मंदिर के प्रबंधक देवराज सिंह ने बताया कि 1 जनवरी को मंदिर प्रातः 4 बजे खुलेगा और रात्रि 11 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा।उन्होंने बताया कि नववर्ष के शुभ अवसर पर मंदिर परिसर में माता की चौकी एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कलाकार माता की भजनों की प्रस्तुति देंगे इस दौरान माँ बड़ी काली जी का दिव्य श्रृंगार किया जाएगा। साथ ही भजन-कीर्तन और माता की चौकी का भव्य कार्यक्रम होगा।माता की चौकी के साथ-साथ विशाल भंडारा निरंतर चलता रहेगा। इसमें आने वाले सभी श्रद्धालु भक्त प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे।कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रसिद्ध भजन गायक राम प्रताप लख़ा, चंदन अवस्थी (वृंदावन धाम), दिव्यम शर्मा (जम्मू-कश्मीर )और साक्षी कंधारी माता के पावन भजनों की प्रस्तुति देंगे।
https://ift.tt/qkjxfmA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply