आगरा में बेटे जन्म की खुशी में बुधवार सुबह कार्यक्रम चल रहा था। गुड़ बांटने का कार्यक्रम था तभी,जब लाइसेंसी 12 बोर बंदूक में कारतूस डालते समय अचानक गोली चल गई। गोली सामने खड़े एक युवक के सीने में लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। घायल को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने पुरानी रंजिश का हवाला देते हुए गांव के ही एक व्यक्ति पर जानबूझकर गोली मारने का आरोप लगाया है। घटना थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव पारोली सिकरवार की है। अब पढ़िए पूरा मामला
गांव पारोली सिकरवार निवासी विवेक के सोमवार को पुत्र हुआ था। इसी खुशी में उसके घर पर आज कार्यक्रम था। पूरे मोहल्ले में गुड़ बांटा जा रहा था, जिसमें गांव के करीब 30 से 35 लोग मौजूद थे। इसी दौरान गांव का ही सुभाष शर्मा लाइसेंसी बंदूक लेकर वहां पहुंचा और उसमें कारतूस डाल रहा था। तभी अचानक बंदूक से गोली चल गई, जो सामने खड़े अजय उर्फ कठेरिया (32) पुत्र लायक सिंह के सीने में जा लगी। गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में अजय को इलाज के लिए आगरा के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच-पड़ताल की। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उधर, युवक की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। जश्न के बीच चली गोली, रंजिश का आरोप
परिजनों ने पुरानी रंजिश का हवाला देते हुए गांव के ही एक व्यक्ति पर जानबूझकर गोली मारने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी ईस्ट अभिषेक अग्रवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। डीसीपी ईस्ट अभिषेक अग्रवाल का बयान
डीसीपी ईस्ट अभिषेक अग्रवाल ने बताया- थाना फतेहाबाद के परौली गांव में एक कार्यक्रम के दौरान गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसमें अजय नामक युवक की मृत्यु हो गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राथमिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, परिजनों ने रंजिश की बात कही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और लाइसेंसी हथियार को कब्जे में लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही घटना की सच्चाई सामने आएगी। जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अब इस बात की तफ्तीश कर रही है कि राइफल का लाइसेंस किसके नाम पर है और घटना के वक्त उसे कौन चला रहा था। पुलिस ने गांव वालों से भी पूछताछ की है ताकि यह साफ हो सके कि यह हर्ष फायरिंग थी या रंजिशन हत्या।
https://ift.tt/a8ly3dP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply