बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र की इंद्रलोक कॉलोनी में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के बंद मकान से लाखों रुपये की चोरी का चार दिन बाद भी खुलासा नहीं हो सका है। रविवार को हुई इस वारदात में अज्ञात चोर नकदी, सोने-चांदी के जेवरात और बच्चों की चॉकलेट भी चुरा ले गए। पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। यह घटना इंद्रलोक कॉलोनी के गेट नंबर चार में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर कामेंद्र सिंह पुत्र कैलाश सिंह के घर हुई। कामेंद्र सिंह मूल रूप से नहटौर के सलारपुर गांव के निवासी हैं और हाल ही में सिंगापुर से लौटे थे। रविवार को दूध देने पहुंचे दूधिये ने मकान के मुख्य दरवाजे के ताले टूटे देखे, जिसके बाद उसने तत्काल कामेंद्र सिंह को फोन पर सूचना दी। चोरों ने घर से लगभग 10 हजार रुपये की नकदी और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। इसके अतिरिक्त, वे बच्चों के लिए घर में रखी चॉकलेट भी ले गए। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस टीम आसपास लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है। घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस सर्विलांस और अन्य माध्यमों से भी जांच कर रही है। चोरी का खुलासा न होने से कॉलोनी के अन्य निवासियों में भी दहशत का माहौल है। मकान मालिक और स्थानीय लोगों ने जल्द घटना के खुलासे की मांग की है। इस संबंध में शहर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी ने बताया कि घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
https://ift.tt/46SfiqZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply