बरेली में एक बार फिर चोरों ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी है। सिविल लाइंस इलाके में इस्लामिया ग्राउंड के सामने स्थित एक आर्किटेक्ट के घर को चोरों ने उस वक्त निशाना बनाया, जब पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुरादाबाद गया हुआ था। पीछे से घर के ताले टूटे, सेफ खंगाले गए और करीब एक करोड़ रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया गया। सिविल लाइंस में सनसनीखेज वारदात थाना कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस इलाके में सोमवार को हुई इस चोरी की वारदात ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। इस्लामिया ग्राउंड के ठीक सामने स्थित यह मकान आर्किटेक्ट अभिषेक कुमार का है। जिस वक्त यह वारदात हुई, उस समय घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। परिवार के सभी सदस्य मुरादाबाद में एक शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे। शादी से लौटे तो उड़े होश अभिषेक कुमार ने बताया कि घर पर बाहर से ताला बंद था। जब वे 30 दिसंबर, मंगलवार को देर शाम शादी से लौटकर वापस आए तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर का नजारा देखकर परिवार के होश उड़ गए। घर का सामान बिखरा पड़ा था। सेफ तोड़े, ज्वेलरी बॉक्स खाली मिले परिवार के लोगों ने बताया कि घर के अंदर एक बाइक गिरी हुई थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने जल्दबाजी में वारदात को अंजाम दिया। घर में रखे दोनों सेफ के ताले टूटे हुए थे। ज्वेलरी के सभी बॉक्स खाली पड़े थे। चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात और नकदी को पूरी तरह समेट लिया। करीब एक करोड़ की ज्वेलरी ले गए चोर अभिषेक के पिता गुलशन कुमार, जो रिटायर्ड RES अधिकारी हैं, ने बताया कि घर में उनकी पत्नी और दोनों बहुओं के कीमती जेवरात रखे हुए थे। चोर सभी जेवरात चुराकर ले गए हैं। प्रारंभिक आकलन में चोरी गए सामान की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। परिवार का कहना है कि वर्षों की जमा पूंजी एक ही रात में साफ हो गई। 112 पर कॉल, पुलिस मौके पर पहुंची घटना की जानकारी मिलते ही परिवार ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घर का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। चौकी के पास चोरी, सुरक्षा पर सवाल इस चोरी की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वारदात पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर हुई है। इसके बावजूद चोरों ने बेखौफ होकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिली। लोगों का कहना है कि अगर चौकी के पास घर सुरक्षित नहीं हैं, तो बाकी इलाकों का क्या हाल होगा। फोरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने घर के अंदर से फिंगरप्रिंट और अन्य अहम साक्ष्य जुटाए हैं। ऊपर से घुसने की आशंका पुलिस को शक है कि चोरों ने पत्थर या किसी अन्य सहारे से ऊपर की तरफ एंगल बनाकर घर में प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने सीधे उस कमरे को निशाना बनाया, जहां जेवरात और कीमती सामान रखा हुआ था। इससे यह भी संकेत मिल रहा है कि चोरों को घर की अंदरूनी जानकारी पहले से हो सकती है। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इलाके में आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। इस मामले में थाना कोतवाली में पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद सिविल लाइंस इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
https://ift.tt/fryKEAc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply