नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा:फतेहपुर में श्रद्धालुओं ने किया मां का गुणगान, 9 दिन चलेगी रासलीला

फतेहपुर में शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की गई। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में भक्तों ने मां की आराधना की। नवयुवक जय मां दुर्गे जागरण समिति मुराइन मोहल्ला में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। मां ब्रह्मचारिणी की आकर्षक झांकी सजाई गई। समिति के पदाधिकारी तेजप्रताप मौर्य, जगमोहन, शिवा और राज मौर्य ने बताया कि मां की उपासना से साधक को तप, संयम और ज्ञान की प्राप्ति होती है। कार्यक्रम में दिनभर भजन-कीर्तन होते रहे। भक्तों ने मां के चरणों में दीप, पुष्प और नारियल अर्पित किए। तारापुर असवार की दुर्गा जागरण युवा कमेटी 23 सालों से दुर्गा पूजा का आयोजन कर रही है। 17 सदस्यीय कमेटी में प्रेमशंकर जोशी, राजू कुर्मी, शिववलखन, प्रिंशू पटेल, पंकज और आशीष शामिल हैं। इस वर्ष की विशेषता है कि नवरात्रि के सभी 9 दिन रासलीला का आयोजन होगा। जोनिहा रोड पर संस्कार जागरण मंच 6 वर्षों से कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। 13 सदस्यीय कमेटी में अरुण कांत, अरविंद मिश्रा, विनोद सिंह, महेश सिंह, राजेश, करन सिंह फौजी और कुंवर सिंह शामिल हैं। दुर्गा पंडालों में भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही शहर से लेकर गांव तक दुर्गा पंडाल और मंदिरों के आस पास साफ सफाई और चुना डलवाया गया है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर