शाहजहांपुर में शादी से चार महीने पहले एक नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी के घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि घटना से एक दिन पहले युवक ने उसकी बहन पर भाग चलने का दबाव बनाया था और उसे मां की कसम दी थी। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह घटना थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के एक गांव की है। 17 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर थी और उसने आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की थी। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे वह अपनी बीमार बकरी के लिए अजवाइन लेने गांव की एक दुकान पर गई थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। जब उसकी मां ने तलाश शुरू की, तो आरोपी प्रेमी की मां ने बताया कि लड़की उनके घर पर है। नाबालिग की मां ने वहां जाकर देखा तो प्रेमी के मकान के अहाते में बने एक टीन शेड के अंदर उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतका के भाई ने बताया कि उन्हें बहन और युवक के बीच प्रेम प्रसंग की जानकारी नहीं थी। अगर उन्हें पता होता तो वे इस बारे में बात करते। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ समय पहले उनकी बहन की शादी दूसरी जगह तय हुई थी। लड़की को लड़का दिखाया गया था और उसने शादी के लिए हां कर दी थी, वह खुश भी थी। उसने कभी दूसरी जगह शादी से इनकार नहीं किया था। भाई का आरोप है कि फांसी लगाने से एक दिन पहले बहन ने अपनी भाभी से कहा था कि युवक उस पर भाग चलने के लिए दबाव बना रहा है और उसे मां की कसम दे रहा है। मृतका के भाई ने यह भी बताया कि बहन ने कभी यह एहसास नहीं होने दिया कि वह किसी लड़के को पसंद करती है। उसकी शादी 15 अप्रैल को तय हुई थी और परिवार अगले महीने से शादी की तैयारी शुरू करने वाला था। उन्होंने बताया कि घटना के बाद गांव का युवक फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। भाई ने कहा कि आरोपी का मकान हमारे मकान से बिल्कुल करीब में है। इस घटना के बाद ही हम लोगों को पता चला कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। वहीं थाना प्रभारी उमेश मिश्रा ने बताया कि एक नाबालिग लड़की ने युवक के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मृतका के परिजनों ने आरोपी पर धमकाने का आरोप लगाया है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है ।
https://ift.tt/WVxm5h2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply