सिद्धार्थनगर जनपद के इटवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी की महिन्द्रा पिकअप के साथ दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जो वाहन को नेपाल ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में थे। घटना 30 और 31 दिसंबर की मध्य रात्रि की है। इटवा पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त और चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पटना तिराहा के पास एक महिन्द्रा पिकअप वाहन को संदेह के आधार पर रोका गया। वाहन की जांच और पूछताछ के दौरान पुलिस को कई गड़बड़ियां नजर आईं। फर्जी नंबर प्लेट का खुलासा गहन जांच में सामने आया कि पिकअप पर लगी नंबर प्लेट फर्जी थी। वाहन का वास्तविक नंबर DL1LAH2944 है, जिसे करीब तीन महीने पहले दिल्ली से चोरी किया गया था। पहचान छिपाने के लिए चोरों ने वाहन का नंबर बदल रखा था और उसे लंबे समय से इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे इस चोरी की पिकअप को नेपाल ले जाकर बेचने की योजना बना चुके थे। सीमावर्ती इलाके का फायदा उठाकर वे चोरी के वाहनों की तस्करी करते थे। दोनों आरोपी पहले भी रहे हैं संलिप्त गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सारुख अहमद पुत्र मसूद चौधरी और उस्मान पुत्र असगर के रूप में हुई है। दोनों थाना इटवा क्षेत्र के बेलहसा गांव के निवासी हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों अभियुक्त पहले भी वाहन चोरी के मामलों में शामिल रहे हैं। पुलिस ने चोरी की महिन्द्रा पिकअप को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना इटवा में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। सीमावर्ती जनपद होने के कारण सिद्धार्थनगर में वाहन तस्करी की आशंका बनी रहती है, लेकिन इटवा पुलिस की मुस्तैदी से एक संगठित साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।
https://ift.tt/WSkd78w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply