संभल में भारतीय किसान यूनियन (बीआरएसएस) के पदाधिकारियों ने विद्युत अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) नवीन गौतम को ज्ञापन सौंपा। इसमें एकमुश्त समाधान योजना में सुधार और नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की गई। ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी के नेतृत्व में दिया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि वर्तमान एकमुश्त समाधान योजना अव्यवहारिक है, जिससे आधे से अधिक बिजली उपभोक्ता लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। उन्होंने योजना को सरल और व्यवहारिक बनाने की मांग की, ताकि अधिक उपभोक्ताओं को लाभ मिल सके और विभाग को राजस्व प्राप्त हो। संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से नियमित विद्युत आपूर्ति की समस्या को भी प्रमुखता से उठाया। विशेषकर सिंहपुर सानी, लखौरी जलालपुर और सैंडा उर्फ सेहरा बिजलीघरों से जुड़े क्षेत्रों में सुबह के समय बिजली आपूर्ति बाधित रहने की शिकायत की गई। किसान नेताओं ने बताया कि कड़ाके की ठंड में सुबह 9 से 10 बजे का समय खेती, पशुओं के चारे, पानी चलाने और घरेलू कार्यों के लिए महत्वपूर्ण होता है, और इसी समय बिजली न मिलने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने मांग की कि सर्दी के मौसम को देखते हुए विद्युत आपूर्ति का शेड्यूल बदला जाए। कम से कम सुबह 10 बजे तक निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, जिससे किसानों और आम नागरिकों को राहत मिल सके। इस मौके पर जिला सलाहकार सरदार गुरुवचन सिंह, संगठन मंत्री चौ. ऋषिपाल सिंह, जिला महासचिव अनमोल कुमार, जिला महामंत्री (अल्पसंख्यक मोर्चा) इस्माइल खां, युवा जिला मीडिया प्रभारी निर्देश कुमार उर्फ मोनू, तहसील अध्यक्ष (अल्पसंख्यक मोर्चा) मेहंदी हसन, वरिष्ठ कार्यकर्ता मो. हसन, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष सुफियान पाशा, ब्लॉक महासचिव पवांसा श्रीपाल यादव, यूनुस अली, समरपाल सिंह और छोटू चौधरी सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/2RwctZV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply