अमरोहा के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के केसरा गांव में मंदिर निर्माण को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए। बुधवार सुबह हुए इस विवाद के बाद गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और निर्माण कार्य को रुकवा दिया। बताया जा रहा है कि यह विवादित भूमि जिला पंचायत की है। इसी भूमि पर एक समुदाय के लोगों ने मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया था। दूसरे समुदाय के लोगों ने बुधवार सुबह इस निर्माण कार्य का विरोध किया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिना अनुमति हो रहे निर्माण कार्य को बंद करवा दिया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। गांव के लोग बिना अनुमति के मंदिर का निर्माण कर रहे थे, जिसे पुलिस ने रुकवा दिया है। उन्होंने पुष्टि की कि फिलहाल स्थिति शांत है, लेकिन एहतियात के तौर पर गांव में पीएसी सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
https://ift.tt/ZQMrhw7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply