नए साल 2026 के आगमन को लेकर मधेपुरा जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद नजर आ रहा है। शहर में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से मंगलवार की शाम सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान SSP प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें सदर थाना अध्यक्ष विमलेंदु कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। चौक-चौराहों पर कड़ी निगरानी वाहन जांच अभियान के दौरान शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, मुख्य सड़कों और संवेदनशील इलाकों में दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन जांच की गई। पुलिस ने वाहनों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता की जांच की। इसके साथ ही बिना नंबर प्लेट और अवैध रूप से मॉडिफाइड वाहनों पर भी विशेष नजर रखी गई। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जांच के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। कई वाहनों का मौके पर चालान काटा गया, जबकि आवश्यक दस्तावेज नहीं होने पर कुछ चालकों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया। पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी। हुड़दंग और बाइक जुलूस पर रहेगी सख्ती एएसपी प्रवेंद्र भारती ने स्पष्ट कहा कि नववर्ष के मौके पर किसी भी तरह की हुड़दंग, बाइक जुलूस या शांति भंग करने वाली गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिले के विभिन्न हिस्सों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और लगातार पेट्रोलिंग जारी है। प्रशासन ने की सहयोग की अपील पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे नववर्ष का स्वागत शालीनता और अनुशासन के साथ करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें। जिला प्रशासन की इस पहल से शहरवासियों में सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा है और लोग शांतिपूर्ण तरीके से नववर्ष मनाने की तैयारी कर रहे हैं।
https://ift.tt/Y7oCt1m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply