अररिया में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर नए साल 2026 के स्वागत को लेकर पूरी तरह भक्तिमय रंग में रंग गया है। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है, जिससे यह श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बन गया है। नववर्ष के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2026 को मां खड्गेश्वरी को विशेष महाभोग अर्पित किया जाएगा। 50 वर्षों से चली आ रही है महाभोग की परंपरा मंदिर के साधक नानू बाबा ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर मां काली को महाभोग अर्पित करने की परंपरा पिछले 50 वर्षों से भी अधिक समय से चली आ रही है। इस दिन विशेष पूजा-अर्चना कर भक्तों के जीवन में सुख, समृद्धि और मंगल की कामना की जाती है। नानू बाबा ने कहा कि मां खड्गेश्वरी की कृपा से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं और नए साल की शुभ शुरुआत होती है। 31 दिसंबर की रात शंखनाद से होगा नववर्ष का स्वागत नववर्ष स्वागत का सबसे खास आकर्षण 31 दिसंबर की मध्यरात्रि है। मंदिर के सक्रिय भक्त अरुण मिश्रा ने बताया कि ठीक रात 12 बजे नानू बाबा लाउडस्पीकर के माध्यम से शंख बजाकर नववर्ष 2026 का स्वागत करेंगे। इस दौरान मंदिर परिसर में भक्ति, आस्था और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। हर साल इस पल का भक्त बेसब्री से इंतजार करते हैं। दूर-दूर से पहुंचते हैं श्रद्धालु मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर नेपाल सीमा से सटा होने के कारण न सिर्फ बिहार, बल्कि नेपाल, झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों के भक्तों के लिए भी प्रमुख आस्था का केंद्र है। नववर्ष के अवसर पर सैकड़ों-हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचकर मां के दर्शन करते हैं और नानू बाबा का आशीर्वाद लेते हैं। 1 जनवरी की सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग जाती हैं। 157 फीट ऊंचा गुंबद बना आकर्षण का केंद्र मंदिर की भव्यता इसकी पहचान है। 157 फीट ऊंचा विशाल गुंबद और भव्य संरचना दूर से ही श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करती है। भक्तों का मानना है कि मां खड्गेश्वरी सच्चे मन से की गई प्रार्थना को अवश्य स्वीकार करती हैं और नए साल में जीवन की सभी बाधाओं को दूर करती हैं। भक्तों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम नववर्ष के मौके पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। साफ-सफाई, रोशनी, सुरक्षा और दर्शन व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। नववर्ष की शुभ शुरुआत के लिए उमड़ रही आस्था भक्तों का विश्वास है कि नववर्ष के पहले दिन मां खड्गेश्वरी के दर्शन करने से पूरा वर्ष मंगलमय रहता है। यही वजह है कि हर साल की तरह इस बार भी नववर्ष 2026 की शुरुआत मां के चरणों में करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।यदि आप भी नए साल में सुख-समृद्धि और शांति की कामना रखते हैं, तो अररिया स्थित मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में आकर दर्शन अवश्य करें।
https://ift.tt/JbPK3sh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply