उन्नाव में जिला प्रशासन ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सदर तहसील के ग्राम मनभाऊना में लगभग 7 बीघा सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराया गया। इस भूमि की अनुमानित कीमत 6 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, यह भूमि सरकारी अभिलेखों में तालाब, बंजर और पशुचर के रूप में दर्ज थी। भूमाफियाओं ने इस पर अवैध कब्जा कर सरसों और गेहूं की फसल बो दी थी। शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ने जांच कराई, जिसमें अवैध कब्जे की पुष्टि हुई। एसडीएम सदर क्षितिज द्विवेदी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम और गंगाघाट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। पहले जमीन का विधिवत सीमांकन किया गया। इसके बाद जेसीबी मशीन से अवैध फसल को नष्ट कर भूमि को प्रशासन के कब्जे में लिया गया। कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। गंगाघाट पुलिस के साथ नायब तहसीलदार धीरज त्रिपाठी भी मौके पर मौजूद रहकर पूरी कार्रवाई की निगरानी कर रहे थे। प्रशासन की सख्ती को देखते हुए कब्जेदार मौके से फरार हो गए। एसडीएम सदर क्षितिज द्विवेदी ने बताया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में तालाब, पशुचर और अन्य सार्वजनिक उपयोग की जमीनों को चिन्हित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की है। उनका कहना है कि अवैध कब्जों के कारण गांव में कई समस्याएं थीं। अब जमीन कब्जामुक्त होने से तालाब और पशुचर भूमि का सही उपयोग हो सकेगा।
https://ift.tt/gUtVezT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply