DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

किराया मांगने पर SI ने कंडक्टर को मारा था थप्पड़:आगरा में अब इंस्पेक्टर पर घूस लेने का लगाया आरोप, 1 घंटे का ऑडियो आया सामने

आगरा में महिला से अश्लील हरकत के आरोपियों के पक्ष में चार्जशीट लगाने के मामले में इंस्पेक्टर पर घूस लेने का आरोप लगाने वाली एसआई नीतू शर्मा का विवादों से पुराना नाता रहा है। दिसंबर 2023 में सिटी बस में सफर के दौरान SI ने किराया मांगने पर कंडक्टर का कॉलर पकड़कर पहले तो उसे धमकाया था, फिर उसे थप्पड़ जड़े थे। इस मामले में वह लाइन हाजिर हो चुकी हैं। हाल ही में SI नीतू शर्मा का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें महिला SI पीड़िता से बात कर रही हैं। महिला SI ने कहा- इंस्पेक्टर ने अपनी मर्जी से चार्जशीट दाखिल कर दी है। मुझे पता नहीं कि इंस्पेक्टर सर इतना झोल कर देते हैं। मैं अपने बीमार बच्चे की कसम खाती हूं कि मैंने चार्जशीट दाखिल नहीं की। इंस्पेक्टर सर ने एक लाख रुपए ले लिए। मुझसे कहा था कि तुझे एक रुपया नहीं मिलेगा। मामला आलाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद महिला जांच अधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामला एत्मादपुर थाना क्षेत्र का है। हालांकि पीड़िता की शिकायत पर SI नीतू शर्मा को ऑडियो वायरल होने से पहले ही लाइन हाजिर किया जा चुका है। अब पूरा मामला विस्तार से पढ़ें…
एसआई नीतू शर्मा थाना एत्मादपुर में तैनात हैं। वे महिला से हुई अश्लील हरकत की जांच कर रही थी। इस मामले में चार आरोपियों के नाम चार्जशीट से हटा दिए गए। पीड़िता ने जब महिला एसआई के सामने अपनी बात रखी तो उन्होंने इंस्पेक्टर पर घूस लेकर नाम निकालने का आरोप लगा दिया। कहा- मुझे तो इसकी जानकारी ही नहीं है। बातचीत का यह ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। ये पहला मामला नहीं है, जब एसआई नीतू शर्मा का नाम किसी विवाद से जुड़ा है। इससे पहले भी कंडक्टर को धमकाने और थप्पड़ मारने के आरोप में लाइन हाजिर रह चुकी हैं। पहले पढ़िए कंडक्टर से विवाद
दिसंबर 2023 में महिला दरोगा नीतू शर्मा का वीडियो सामने आया था। इसमें वो बस में टिकट के रुपए मांगने पर भड़कती दिख रही थीं। कंडक्टर की कॉलर पकड़कर उसे भद्दी-भद्दी गालियां दीं और फिर उसे थप्पड़ मारे। बस में सवार लोगों ने इसका वीडियो बनाया था। बिना वर्दी थी, टिकट के पैसे नहीं देना चाहती थी
वीडियो में दिख रहा था कि सादा कपड़ों में एक महिला दरोगा नीतू इलेक्ट्रिक बस में कंडक्टर का कॉलर पकड़े हुए थीं। तब ये ट्रांसयमुना थाने में तैनात थीं। वे बिना वर्दी के इलेक्ट्रिक बस में सवार होकर टेढ़ी बगिया से रामबाग जा रही थी। बताया जा रहा है कि कंडक्टर हरीश शर्मा ने किराए के रुपए मांगे थे। इस पर नीतू ने कहा कि वह स्टाफ से हैं। इस पर कंडक्टर ने परिचय पत्र दिखाने को कहा। मगर, वो नहीं दिखा पाईं। मोबाइल में फोटो दिखाया। मगर, कंडक्टर मानने को तैयार नहीं हुआ। इस पर विवाद हो गया। पहले धमकाया, फिर 1-1 करके तीन थप्पड़ मारे
महिला दरोगा ने कंडक्टर का कॉलर पकड़कर एक के बाद एक सिर पर तीन थप्पड़ मारे। बस में लगे CCTV कैमरे में भी घटना कैद हो गई थी। इस मामले में तत्कालीन डीसीपी सिटी सूरज राय ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया था। इंस्पेक्टर से मुंशी तक पर आरोप
वायरल ऑडियो में महिला एसआई कई गंभीर आरोप एसीपी, थाना प्रभारी (इंस्पेक्टर), मुंशी पर लगाए हैं। उन्होंने आसपास के कई और थानों में तैनाती के दौरान अन्य दरोगा पर वसूली के बारे में कहा है। अब पढ़िए दोनों की बातचीत पीड़िता: आपने बताया नहीं, चारों आरोपियों के नाम कैसे निकल गए?
महिला SI: मुझे पता ही नहीं कि इंस्पेक्टर साहब ये झोल करते हैं। इसलिए मुझे खराब लगते हैं। उस वाली विवेचना का तो मुझे इतना पता है कि ये ACP सर के पास 1 लाख या 50 हजार आ गए थे तो उन्होंने रात में ही मेरा तस्करा डलवाकर चार्जशीट लगवा दी थी। ऐसे ही वो लड़का है न नीतेश, उसे 1000 या 1500 न दो तो एक पर्चा नहीं काटता..हमारी एक बात नहीं सुनता। पीड़िता: आपको पता ही नहीं चला कि आरोपियों के नाम निकल गए?
महिला SI: ये लोग काम किसका करते हैं, पता है? 10 हजार रुपए उसको विपिन भैया देते हैं। 10 खोकर देता है और 10 हजार इंस्पेक्टर सर देते हैं। तो वह इनकी सुनता है और इन्हीं का काम करता है। मैं अपना काम चौकी पर करवाती हूं। अगर इंस्पेक्टर सर बोलते हैं तो वह मेरा कर देता है। इसके मैं उसे 2 हजार रुपए देती हूं। पीड़िता: आप इंस्पेक्टर साहब से बात करो न, कैसे नाम निकाल दिए।
महिला SI: मैं बात नहीं करुंगी, उनसे झगड़ूंगी। इंस्पेक्टर के बारे में दूसरे दरोगाओं ने मुझे बताया था। मेरे दो केस में भी ऐसा कर दिया। पीड़िता: मैंने सभी से थाना पुलिस की कार्रवाई की तारीफ की। मैंने कहा था कि जेल भले ही मत भेजो पर सभी 6 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट लगा दो। मैं इंस्पेक्टर को कोर्ट में घसीटूंगी।
महिला SI: मेरे तुमसे परिवार जैसे संबंध हैं। मैंने कहा था-सारे आरोपी हैं। इसलिए सबके मौके पर जाकर बयान लिए थे। यह इंस्पेक्टर ऐसे ही करते हैं। अकेले सारे रुपए रख लेते हैं। चार्जशीट में नाम निकाल देते हैं। मुंशी भी बिना रुपए कोई काम नहीं करता है। पुलिस का ये है कहना
कमिश्नरेट आगरा में किसी भी अभियुक्त के नाम को हटाने-बढ़ाने तथा धाराओं को घटाने-बढ़ाने के लिए विवेचना में पर्यवेक्षण अधिकारी से अनुमति लेने के निर्देश के क्रम में विवेचक एसआई नीतू शर्मा द्वारा चारों अभियुक्तगण की नामजदगी गलत करने के लिए 16 दिसंबर को एसीपी एत्मादपुर से पत्राचार के माध्यम से अनुमति ली गई। SI के आरोपों की अपर पुलिस आयुक्त करेंगे जांच
अब तक की जांच में विवेचक की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। विवेचक और पीड़ित के वायरल ऑडियो व विवेचक द्वारा लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष के लिए अपर पुलिस आयुक्त आगरा को जांच सौंपी गई है। वहीं, पीड़िता पूर्व विवेचना से संतुष्ट नहीं है इसलिए विवेचना क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर करते हुए क्राइम ब्रांच की महिला दरोगा को सौंपी गई है। —————— ये खबर भी पढ़ें… कानपुर IIT के बीटेक छात्र ने सुसाइड किया:हाथ की नसें काटीं, फिर फंदे पर लटका, नोट में लिखा- Sorry Everyone.. कानपुर आईआईटी में बीटेक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। उसने पहले हाथ की नसें काटीं, फिर हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटक गया। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था Sorry Everyone…। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/kTMvCaH

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *