DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जमुई में ‘लापता सांसद’ के पोस्टर लगे:अरुण भारती के खिलाफ पर्चे कचहरी चौक समेत कई जगह चिपके

जमुई शहर में बुधवार सुबह को उस समय राजनीतिक हलचल तेज हो गई, जब शहर के प्रमुख स्थानों पर जमुई लोकसभा के सांसद अरुण भारती के लापता होने से संबंधित पर्चे देखे गए। कचहरी चौक, रजिस्ट्री ऑफिस और के.के.एम कॉलेज के आसपास दीवारों पर चिपके इन पोस्टरों ने आम लोगों के साथ-साथ राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा को हवा दे दी है। पर्चों में जमुई लोकसभा क्षेत्र के लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती को “लापता” बताया गया है। अरुण भारती केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के जीजा हैं। पोस्टर सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं और इसे राजनीतिक संदेश से जोड़कर देखा जा रहा है। पिछले करीब दो महीने से जमुई नहीं आए बताया जा रहा है कि सांसद अरुण भारती पिछले करीब दो महीने से जमुई नहीं आए हैं। वे बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार के सिलसिले में अंतिम बार जमुई पहुंचे थे। इसके बाद से उनके क्षेत्र में सक्रिय रूप से नजर नहीं आने को लेकर कुछ लोगों में नाराजगी भी बताई जा रही है। आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी हालांकि, इन पर्चों को किसने और किस उद्देश्य से चिपकाया है, इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है। न ही इस मामले पर सांसद अरुण भारती या उनकी पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है। प्रशासन की ओर से भी स्थिति पर नजर फिलहाल, शहर में लगे इन पोस्टरों को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। लोग इसे आने वाले दिनों में जमुई की राजनीति में नए विवाद या बयानबाजी की शुरुआत के तौर पर देख रहे हैं। प्रशासन की ओर से भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। सांसद अरुण भारती ने अपने फेसबुक अकाउंट से जनता को दिया सूचना वही बीते दिन जमुई सांसद अरुण भारती ने अपने फेसबुक अकाउंट से जनता को सूचना दिए थे कि जमुई जिले के सिमुलतला ट्रैक पर हावड़ा-पटना-दिल्ली मुख्य रेल मार्ग पर मालगाड़ी के बेपटरी होने से देश के सबसे व्यस्त रेल कॉरिडोरों में से एक पर यातायात बुरी तरह प्रभावित है। हजारों यात्री परेशान हैं और कई महत्वपूर्ण ट्रेनें बाधित एवं रद्द हुई है। जमुई की जनता ने खरी खोटी खूब सुनाया दूरभाष के मध्यम से स्थानीय रेल प्रशासन से मेरी बात हुई है और अधिकारी व कर्मचारी युद्धस्तर पर मरम्मत एवं बहाली कार्य करने ने लगे हैं। आशा है कि अतिशीघ्र रेल परिचालन सामान्य हो जाएगा। यह पोस्ट उन्होंने दो दिन पूर्व अपने फेसबुक अकाउंट से किए थे जिसके बाद जमुई की जनता ने उन्हें खरी खोटी खूब सुनाया। ”मोदी सरकार का सबसे बड़ा निकम्मा सांसद” फेसबुक पर श्याम जीवन नाम के एक यूजर ने लिखा के “मोदी सरकार का सबसे बड़ा निकम्मा सांसद है, मोदी के नाम पर जीत जाते हैं उसके बाद कुछ नहीं करना है अपने क्षेत्र में।” ”सोशल मीडिया पर ज्ञान देने से कुछ नहीं होगा धरातल पर कम कीजिए” एक यूजर मुकेश कुमार पासवान ने लिखा कि 12:00 रात की घटना है आपको सोमवार को अब मालूम हुआ है। वही यूजर रोहित साल लिखते हैं कि आपको क्या मतलब है महाशय आप तो नींद से सो रहे हैं, यह विकास है जमुई जिले का , कुछ योगदान दीजिए लिखने से कुछ नहीं होगा। यदुवंशी सुनील लिखते हैं कि या जमुई जिले का दुर्भाग्य है जो आपको जीताकर भेजे है। शिवम मोदी लिखते हैं कि सोशल मीडिया पर ज्ञान देने से कुछ नहीं होगा धरातल पर कम कीजिए। ऐसे करीब कई फेसबुक यूजर के द्वारा कमेंट कर जमुई सांसद अरुण भारती को खूब खरी खोटी सुनाई। इससे यही साबित होता है कि जमुई की जनता सांसद अरुण भारती के कामों से किस तरह नाखुश है। ”पोस्टर लगाकर विरोध करने का तरीका बिल्कुल सही” जमुई की एक जनता जो नाम नहीं बताने के शर्त पर बताया कि सांसद लापता है इसलिए इस तरह का पोस्टर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि जब से वह जीत के गए हैं एक दो बार जमुई आए होंगे, मैंने बताया कि पोस्टर लगाकर विरोध करने का तरीका बिल्कुल सही है। उन्होंने बताया कि पोस्टर के माध्यम से जनता को जानकारी दी जा रही है कि वह लापता है,खोजिए उनको। जमुई आते भी नहीं है और काम भी कुछ नहीं करते।


https://ift.tt/syoSM4j

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *