साल 2025… अलविदा होने को है, फिर नए साल में सभी प्रवेश करने जा रहे हैं। गाजियाबाद की यदि 10 बड़ी घटनाओं की बात करें तो अपनों ने ही अपनों के हाथ खून से रंगे। दिल्ली के परिवार को बहू पसंद नहीं थी तो कत्ल कर लाश सूटकेस में फेंक दी। मुरादनगर थाने में इंसाफ मांगने गए युवक की गेट पर ही गोली बरसाकर हत्या कर दी गई। गिटार वाली दुल्हन शादी के बाद ससुराल पहुंची तो पूरे देश भर में छा गईं। दैनिक भास्कर पर पढ़िए इस साल की 10 चर्चित घटनाएं… महिला बचाने में सिपाही की जान गई 17 मई को दिल्ली से सटे कौशांबी में एक महिला नहर में कूद गई। जहां ट्रैफिक सिपाही अंकित तोमर नहर में कूद गए। कौशांबी में नहर में पानी की गहराई करीब 10 से 12 फीट रही, सिपाही के गहरे पानी में चले जाने की वजह से करीब 2 घंटे बाद उसे नहर से बाहर निकाला जा सका। जहां मौत हो गई। सिपाही को ऑटो से ही अस्पताल ले जाया गया। अंकित 2015 में भर्ती हुए थे। हत्या कर अपनों ही लाश फेंकी 9 जून की रात को कविता को देवर सुमित, देवर गुड्डू और ससुर हरवीर ने गला दबाकर मार दिया। इसके बाद ससुर और देवर लाश छुपाने के लिए 2 घंटे तक इंतजार करते रहे। दोनों ने घर में रखे सूटकेस में पहले चादर में लाश को लपेट, फिर सूटकेस में तोड़ मरोड़ के पैक किया। उसके बाद एक अन्य चादर में सूटकेस को लपेटा और बाइक से दिल्ली के करावल नगर से नहर के रास्ते होते हुए गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर क्षेत्र में फेंक दिया। एयरफोर्स डे पर आसमान में में करतब 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना ने 93वां वायुसेना दिवस गाजियाबाद के हिंडन स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर मनायाद्ध एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने शत्रु पर सिर्फ चार दिनों में विजय प्राप्त की। उन्होंने कहा- ऑपरेशन सिंदूर में हमारा प्रदर्शन हमें पेशेवर गौरव से भर देता है। ऑपरेशन सिंदूर इस बात का एक शानदार उदाहरण है कि सावधानी के साथ योजना बनाकर, अनुशासन के साथ ट्रेनिंग और दृढ़ निश्चय के साथ क्या हासिल किया जा सकता है। वायुसेना के विमानों ने शानदार करतब दिखाए। विमानों से तिरंगा लहराया गया। थाने के गेट पर हत्या 18 जून की रात मुरादनगर थाने के गेट पर युवक की हत्या कर दी गई। मोंटी और उसके एक साथी अजय का रवि और उसके पिता से घर के सामने से कार निकालने को लेकर झगड़ा हो गया था। आरोपियों ने रवि के घर पर 2 राउंड फायरिंग की। 45 मिनट बाद दरोगा रवि के घर पहुंचे। FIR दर्ज कराने के लिए सबको थाने बुला लिया। पिता और भाई के साथ रवि थाने पहुंचा, आरोपी भी पीछे-पीछे आ गए और रवि को मौत के घाट उतार दिया। गिटार वाली दुल्हन देशभर में छाईं 30 नवंबर की वीडियो खूब चर्चाओं में रही। तान्या एटा जिले के अंबेडकरनगर की रहने वाली हैं, वह म्यूजिक की असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। 28 नवंबर को उत्तराखंड के सोन प्रयाग के त्रियुगी नारायण मंदिर में उन्होंने शादी की। फिर 30 नवंबर को पति आदित्य गौतम के साथ गाजियाबाद के मोहम्मदपुर कदीम गांव में अपनी ससुराल पहुंचीं। जहां गिटार बताई तो ससुराल की वीडियो पूरे देशभर में चर्चित बनीं। जिन्हें देखने के लिए गांव के लोग पहुंचे। आदित्य सहारनपुर में एसडीओ हैं। कथावाचक ने दूल्हे के पैर छूए 9 दिसंबर को यूपी के पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के बेटे चिराग उपाध्याय की गाजियाबाद के वेदांता फार्म हाउस में शादी हुई। उन्होंने ‘राधे ब्रज जन मन सुखकारी’ फेम भजन सिंगर और कथावाचक निधि सारस्वत के साथ सात फेरे लिए। चिराग भाजपा नेता हैं। दोनों की शादी धूमधाम से हुई, जिसमें 2 हजार मेहमान पहुंचे। निधि ने दूल्हे चिराग के पैर छुए। यह शादी खूब चर्चित रही। नमो भारत ट्रेन में अश्लीलता 16 दिसंबर को गाजियाबाद से मेरठ साउथ के बीच चलने वाली नमो भारत ट्रेन से जुड़ा एक आपत्तिजनक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। वायरल वीडियो में एक युवक और युवती को चलती ट्रेन के अंदर अश्लील हरकतें करते हुए देखा जा रहा है। आपत्तिजनक यह वीडियो रेल मंत्रालय तक पहुंचा, जिसके बाद लोको पायलट पर कार्रवाई की गई है। 22 दिसंबर को इस मामले में मुरादनगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई। यह घटना 24 नवंबर की थी। छात्र छात्रा मेरठ रोड से सटे क्षेत्र के हैं। गाजियाबाद में चीथड़ों में बदल गए शव 16 दिसंबर को गाजियाबाद में मोदीनगर के निवाड़ी थाना क्षेत्र में केईजीएन ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी है। इसमें मोटर वाहनों के ऑटो पार्ट्स बनाने की मशीनें तैयार की जाती हैं। कंपनी में लगभग 85 कर्मचारी काम करते हैं। इसी फैक्ट्री में आजाद (45) निवासी प्रीतविहार कॉलोनी, मलिक नगर कॉलोनी, मुरादनगर के रहने वाले शाहिद अंसारी (19), अयान और सलीम काम करते थे। ्क्रेन से 20 टन की मशीन रखते समय क्रेन की बेल्ट टूट गई, जहां दोनों कर्मचारियों के शव फर्श पर चिपक गए। शवों के चीथड़े देखकर लोगों की रुह कांप गई। ससुर की मौत देखकर पुत्रवधू की जान गई 15 दिसंबर को चिरंजीव विहार सेक्टर-5 में रहने वाले गौरव शशि नारायण एक समाचार पत्र में काम करते हैं। उनके पिता लक्ष्मी नारायण (75) इनकम टैक्स विभाग से रिटायर्ड अधिकारी थे। सोमवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। गौरव और उनकी पत्नी गरिमा उनके पास दौड़े। ससुर लक्ष्मी नारायण के निधन का पता चलते ही बहू गरिमा को सदमा लगा और उन्हें हार्ट अटैक आ गया। दोनों की मौत से पूरा परिवार पलभर में बिखर गया। हत्या कर लाश बेड में छिपाई 17 दिसंबर… उमेश शर्मा हरियाणा के फरीदाबाद में एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं। उनकी पत्नी दीपशिखा शर्मा (40) शिक्षिका थीं। किराएदार पति पत्नी ने गला दबाकर हत्या की। सिर पर कूकर से वार किए। लाश को सूटकेस में भरकर देर रात नदी में बहाने की योजना थी, लेकिन उससे पहले ही दोनों पकड़े गए।
https://ift.tt/PgUmDta
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply