मुजफ्फरपुर के औराई इलाके में मंगलवार की देर शाम गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब युवक बाइक से घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि युवक घर से कुछ दूर एक मोबाइल की दुकान में काम करता था। देर शाम बाइक से लौटने के दौरान बलिया गांव के मिडिल स्कूल के पास अज्ञात अपराधियों ने उसे घेर लिया और सीने में गोली मार दी। मृतक की पहचान औराई थाना क्षेत्र के राजखंड उत्तरी पंचायत स्थित बलिया गांव (वार्ड संख्या 2) निवासी जगदेव पंडित के 21 साल के अर्जुन कुमार के रूप में हुई है। अर्जुन औराई बाजार में एक मोबाइल की दुकान में काम करता था। अर्जुन के परिवार में दो भाई और एक बहन हैं। उसके पिता मुंबई में रहकर मोबाइल से जुड़ी सामग्रियों की बिक्री का काम करते हैं। बाइक रुकवाया, बातचीत के बाद मारी 3 गोलियां जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर शाम अर्जुन अपनी बाइक से घर वापस लौट रहा था। बलिया गांव के मध्य विद्यालय के समीप पीपल के पेड़ के पास अज्ञात अपराधियों ने उसे घेरकर पहले बाइक को रुकवाया। इसके बाद अपराधियों और अर्जुन के बीच किसी बात को लेकर बातचीत हुई, फिर अपराधियों ने अर्जुन के सीने में तीन गोलियां दाग दी। फायरिंग के बाद अर्जुन बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन युवक को लेकर मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH) पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां बोली- पड़ोसी ने जान से मारने की धमकी दी थी मृतक अर्जुन की मां रीता देवी ने आरोप लगाया है कि एक महीने पहले पड़ोसियों की ओर से अर्जुन को जान से मारने की धमकी दी गई थी और अब उसी धमकी को अंजाम दे दिया गया। उन्होंने बताया कि किसी बात को लेकर अर्जुन और पड़ोसियों के बीच विवाद हुआ था। इसी को लेकर उन्होंने मेरे बेटे को धमकी दी थी। वहीं, मृतक की बहन ममता कुमारी ने अपने भाई को गोली मारे जाने की घटना को सोची-समझी साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि मेरे भाई की हत्या की गई है, हम लोगों को इंसाफ चाहिए। औराई थाना के SHO बोले- जल्द गिरफ्तार होंगे अपराधी वारदात की सूचना मिलते ही औराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जरूरी सबूत जुटाए। मृतक अर्जुन के परिजन से जानकारी भी जुटाई गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। जमीन विवाद, आपसी रंजिश या प्रेम प्रसंग, हर एंगल से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। औराई थाना के SHO राजा सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस आपसी रंजिश और लूटपाट जैसे बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, वहीं एफएसएल टीम को भी बुलाया जा रहा है।
https://ift.tt/ZRYT6a3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply