DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:बांग्लादेश में तीसरे हिंदू की हत्या; दावा- 2026 में भारत-पाकिस्तान युद्ध होगा, UP में बाहुबली धनंजय सिंह पर FIR

नमस्कार, कल की बड़ी खबर बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या से जुड़ी रही। वहीं, दूसरी बड़ी खबर यूपी में जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर FIR को लेकर है। ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… 📰 कल की बड़ी खबरें… 1. बांग्लादेश में 12 दिन में तीसरे हिंदू की हत्या, साथी स्टाफ ने गोली मारी बांग्लादेश की एक कपड़ा फैक्ट्री में हिंदू कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक बजेंद्र बिस्वास फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड था। उसी फैक्टी में काम करने वाले नोमान मिया ने उस पर सरकारी शॉटगन तान दी। कुछ ही देर में बंदूक चल गई और बजेंद्र मारा गया। नोमान मिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। बांग्लादेश में 2 हफ्तों में 3 हिंदू मारे गए: 24 दिसंबर को हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बताया कि अमृत को भीड़ ने जबरन वसूली के आरोप में मार डाला। इससे पहले 18 दिसंबर को ढाका के पास हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ ने हत्या कर दी थी। बाद में उसे पेड़ पर लटकाकर जला दिया था। पढ़ें पूरी खबर… 2. दावा- 2026 में भारत-PAK में युद्ध हो सकता है, जम्मू में 30 से ज्यादा पाकिस्तानी आतंकी एक्टिव भारत-पाकिस्तान के बीच साल 2026 में युद्ध हो सकता है। अमेरिकी थिंक टैंक CFR की रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर में आतंकी गतिविधियां बढ़ने से दोनों देशों के बीच टकराव की संभावना है। क्योंकि जम्मू क्षेत्र में 30 से ज्यादा पाकिस्तानी आतंकी एक्टिव हैं। दोनों देशों हथियारों की खरीदारी तेज की: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान दोनों ने ही हथियारों की खरीद तेज कर दी है। भारत ने हाल ही में 79 हजार करोड़ रुपए के रक्षा सौदों को मंजूरी दी है। वहीं, पाकिस्तान, चीन-तुर्किए से नए ड्रोन और एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने की तैयारी में है। पढ़ें पूरी खबर… 3. बाहुबली धनंजय सिंह पर FIR, करीबी नेता लखनऊ में गनर से बोला- गोली मार दो बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर मंगलवार की शाम लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज हुआ। साथ ही जौनपुर की ब्लॉक प्रमुख मांडवी सिंह के पति विनय सिंह और उनके गनर के खिलाफ भी मुकदमा लिखा गया है। मांडवी जौनपुर में महाराजगंज ब्लॉक की प्रमुख हैं। विनय सिंह लखनऊ की पॉश कॉलोनी की मेन सड़क पर दीवार उठा रहे थे। तभी विवाद शुरू हो गया। कॉलोनी के लोगों ने विरोध करने पर विनय ने धनंजय सिंह को फोन मिला दिया। लोगों ने धनंजय से बात करने से मना कर दिया। कहने लगे- राइफल दिखाकर धमकाते हो। इस पर भड़के विनय ने ईंट उठा ली और लोगों को मारने दौड़ पड़ा। विनय अपने साथ 8-10 सरकारी और निजी गनर लेकर पहुंचा था। उसने गनर से बोला- राइफल निकालो, गोली मार दो। पढ़ें पूरी खबर… 4. नए साल में काशी-अयोध्या में बढ़ी भीड़, 3km लंबी बैरिकेडिंग; दर्शन के लिए 10 सेकेंड से कम समय नए साल से पहले देशभर के धार्मिक और पर्यटन स्थलों में भीड़ बढ़ गई है। अयोध्या में रामलला और काशी में बाबा विश्वनाथ में दर्शन के लिए 2-2km लंबी लाइनें और 3km तक बैरिकेडिंग की गई है। दर्शन के लिए 10 सेकेंड से कम समय मिल रहा है। जैसलमेर में सैलानियों की भीड़ बढ़ी: राजस्थान के सीकर में खाटूश्यामजी मंदिर में भी लंबी कतारें लगी हैं। घंटों इंतजार के बाद दर्शन हो रहे। जैसलमेर न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर हॉट डेस्टिनेशन बना है। यहां हजारों की संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर… 5. सलमान की फिल्म गलवान से चीन नाराज, कहा- ट्रेलर हकीकत से दूर, इस पर रोक लगे सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर चीन ने नाराजगी जताई है। चीन ने दावा किया कि फिल्म के सीन्स हकीकत से बिलकुल अलग हैं। चीनी मीडिया के मुताबिक, फिल्म सिर्फ भारतीय नजरिए को दिखाती है, जो गलत है, जब चीन और भारत के रिश्तों में सुधार हो रहा है तो इस फिल्म को रिलीज नहीं होना चाहिए। फिल्म गलवान झड़प पर बनी है: इसका ट्रेलर 27 दिसंबर को सलमान खान के जन्मदिन पर रिलीज हुआ था। यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प पर आधारित बताई जा रही है। सलमान इसमें कर्नल संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर… 6. इंडिया विमेंस ने तीसरी बार 5-0 से टी-20 सीरीज जीती, श्रीलंका को 15 रन से पांचवां मैच हराया इंडिया विमेंस ने श्रीलंका को पांचवें टी-20 में 15 रन से हराकर सीरीज 5-0 से जीत ली। टीम ने तीसरी बार 5-0 के अंतर से टी-20 सीरीज जीती, इससे पहले टीम वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को भी इसी अंतर से हरा चुकी है। भारत ने 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए। श्रीलंका 7 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी। मैच के हाईलाइट्स: केरल के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंका ने बॉलिंग चुनी। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने फिफ्टी लगाई। उन्होंने 43 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्का लगाकर 68 रन बनाए। अरुंधति रेड्डी ने 27 और अमनजोत कौर ने 21 रन बनाए। श्रीलंका से चमारी अटापट्टू, कविषा दिलहारी और रश्मिका सेवांदी ने 2-2 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर… 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है… 😲 खबर हटके… किसान की ₹1 करोड़ की लॉटरी निकली पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में एक किसान ने 7 रुपए की लॉटरी से 1 करोड़ रुपए का इनाम जीता। बलकार सिंह को पहले भी कई इनाम मिल चुकें हैं, जिसमें 90 हजार रुपए का इनाम भी शामिल है। किसान ने बताया कि वो लॉटेरी के पैसों का इस्तेमाल एग्रीकल्चर सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए करेंगे। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज कर्क राशि वालों की इनकम का नया सोर्स बनेगा। कन्या और कुंभ राशि वालों को रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। जानिए आज का राशिफल… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…


https://ift.tt/ro8cPHW

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *