प्रयागराज में बुधवार को इस सीजन का अब तक का सबसे घना कोहरा देखने को मिला। शाम से ही कोहरा छाने लगा, जो रात होते-होते और सुबह पूरे आसमान में फैल गया। वर्ष का यह अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा। लगातार गिरते तापमान और ठंडी हवाओं के कारण कंपकंपी और गलन काफी बढ़ गई है। दिन में हल्की धूप जरूर निकली, लेकिन ठंड का असर बरकरार रहा। बुधवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 7°C दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 18°C रहा। बीते पांच दिनों से लगातार पड़ रहे घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कई इलाकों में शून्य तक पहुंच गई, जिससे सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। हालांकि पिछले दो दिनों से रात में घना कोहरा और दिन में हल्की धुंध देखी जा रही है। पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में साफ नजर आने लगा है। ठंडी हवाओं के चलते सड़कों पर चलने वाले लोग ठिठुरते दिखाई दिए। लोग अलाव जलाकर और गर्म कपड़े पहनकर किसी तरह ठंड से बचाव करते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार नए साल पर भी ठंड और बढ़ने की संभावना है। अगर पिछले पांच दिनों के तापमान पर नजर डालें तो ठंड लगातार बढ़ती गई है। शनिवार को न्यूनतम 11°C और अधिकतम 23°C, रविवार को न्यूनतम 10°C और अधिकतम 22°C, सोमवार को न्यूनतम 9°C और अधिकतम 18°C, मंगलवार को न्यूनतम 8°C और अधिकतम 18°C रहा, जबकि बुधवार को तापमान और गिरकर न्यूनतम 7°C और अधिकतम 18°C दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने लोगों को सुबह और देर रात घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है।
https://ift.tt/zmZfaR7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply