DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

उन्नाव में देसी शराब ठेके का विरोध:सैकड़ों महिलाओं ने ठेका हटाने की मांग की, प्रदर्शन किया

उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गुलुहापुर गांव में देशी शराब के ठेके को लेकर ग्रामीण महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों महिलाओं ने ठेके से फैल रही अव्यवस्थाओं और नशेड़ियों की हरकतों से परेशान होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने तत्काल ठेका बंद कराने की मांग की और उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर इसे गांव से हटवाने की गुहार लगाई। महिलाओं का कहना है कि गांव के बीचोंबीच शराब का ठेका होने से नशे में धुत लोग अक्सर आसपास घूमते रहते हैं। ये नशेड़ी रास्ते में आने-जाने वाली महिलाओं और स्कूली बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। विरोध करने पर कई बार गाली-गलौज और झगड़े की स्थिति भी बन जाती है। महिलाओं ने यह भी बताया कि सुबह से देर रात तक ठेके पर भीड़ लगी रहती है, जिससे रास्ते पर आवागमन मुश्किल हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेके की वजह से युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है, जिससे परिवारों में कलह और आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने ठेके के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते ठेका नहीं हटाया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।सूचना मिलने पर आबकारी के प्रभारी अखिलेश सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और ठेके की स्थिति का निरीक्षण किया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आबकारी प्रभारी अखिलेश सिंह ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायत को गंभीरता से लिया जा रहा है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ठेके के स्थान को लेकर विभागीय नियमों की जांच की जा रही है। यदि ठेका आबादी क्षेत्र या संवेदनशील स्थान के नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसे दूसरे उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा। उन्होंने महिलाओं से शांति बनाए रखने और प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। प्रदर्शन के बाद महिलाओं ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए ठेके को गांव से बाहर स्थानांतरित करने की मांग की है। प्रशासन ने भी मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच के बाद उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।


https://ift.tt/Uz0c7kR

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *