उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित विष्णुगढ़-पीपलकोटी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में लोकल रेल-आधारित ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम से जुड़ा हादसा सामने आया है. यह व्यवस्था इंडियन रेलवे से संबंधित नहीं है, बल्कि प्रोजेक्ट के भीतर मजदूरों को सुरंग के अंदर एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए उपयोग की जाती है. शिफ्ट बदलने के दौरान सुरंग के भीतर संचालित दो लोकल लोको ट्रांसपोर्ट यूनिट आपस में टकरा गईं. हादसे के समय सिस्टम में करीब 108 से 109 मजदूर मौजूद थे, जिनमें से लगभग 60 मजदूर घायल हो गए. कई को फ्रैक्चर हो गया है. 17 घायलों को पीपलकोटी के विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य का इलाज जिला अस्पताल गोपेश्वर में चल रहा है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और परियोजना के इंटर्नल ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम में हुई चूक की जांच की जा रही है.
https://ift.tt/H7VtOg2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply